ISI के हनी ट्रैप में फंस गया ‘बाबू’, पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया सूचना देने वाला गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की महिला एजेंट के हनीट्रैप में फंसकर देश की खुफिया जानकारी देने का मामला सामने आया है। रक्षा मंत्रालय से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को देने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम रवि चौरसिया है। पुलिस ने इसके पास से मोबाइल और एक मेमोरी कार्ड जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार हुए शख्स के खाते में बड़ी रकम का ऑनलाइन भुगतान भी किया गया है। फिलहाल पुलिस रवि चौरसिया को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार रवि चौरसिया पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट को गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया के जरिये भेजा करता था। इसी आरोप में पुलिस ने कटरा रजिस्ट्री कार्यालय के लिपिक रवि चौरसिया को गिरफ्तार किया है। पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया है कि जब वह अवाडी चेन्नई के रक्षा मंत्रालय के भारी वाहन बनाने वाली कंपनी में लिपिक के पद पर कार्यरत था, तब सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी एजेंसी के महिला आईएसआई एजेंट के संपर्क में आया। उसके बाद पैसा के लालच में वह उस महिला एजेंट को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप जरिये अवाडी चेन्नई में बनने वाले तोप, टैंक और अन्य रक्षा उपकरण का फोटो खींचकर भेजा करता था।

पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि आईएसआई की महिला एजेंट ने उसे हनी ट्रैप किया। फिर प्यार के झांसे में लेकर उससे गोपनीय जानकारी लेती रही। अवाडी चेन्नई से हटा तो वह मुजफ्फरपुर कटरा रजिस्ट्री ऑफिस में काम करने लगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान भी वह आईएसआई की महिला एजेंट को खुफिया जानकारी दे रहा था। गिरफ्तार रवि चौरसिया मुंगेर जिला के पूर्वी जमालपुर थाना के नया गांव विषहरी का रहने वाला है।

About bheldn

Check Also

डासना देवी मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर पर FIR, पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गाज़ियाबाद …