किसी रंग पर पेटेंट नहीं कर सकते… जानिए ‘पठान’ विवाद पर क्या बोलीं टीएमसी सांसद नुसरत जहां

कोलकाता

शाहरुख-दीपिका की अपकमिंग फिल्म पठान के एक गाने को लेकर विवाद गहराया हुआ है। गाने में दीपिका की ड्रेस और उसके कलर को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले में टीएमसी सांसद और बांग्ला अभिनेत्री नुसरत जहां की प्रतिक्रिया आई है। नुसरत जहां ने इस विवाद को मूर्खतापूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी रंग को पेटेंट नहीं किया जा सकता है।

एक न्यूज चैनल से बातचीत में नुसरत जहां ने कहा, ‘ओपन माइंडसेट रखना चाहिए, आप रंग पर पेंटेट नहीं रख सकते। कोई भी रंग की बिकिनी पहने आप नहीं कह सकते कि यह हमारा रंग है यह हिंदुत्व का धर्म है। मुझे यह एजेंडा समझ नहीं आता है कि लोग कोई भी रंग ढूंढकर धर्म से जोड़ देते हैं। उसे लेकर इतना बात करते हैं और लोगों के अंदर नफरत पैदा करते हैं।’

नुसरत जहां ने आगे कहा, ‘मेरी पार्टी का रंग अगर हरा, नीला या गुलाबी है और अगर कोई दूसरा वह रंग पहने गलत या सही तो आप यह नहीं कह सकते कि किसी रिलीजन को टार्गेट करके ऐसा कर रहे हो। इसे एंटरटेनमेंट के नजरिए से देखना चाहिए।’

इससे पहले शाहरुख खान ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के दौरान विवाद पर पहली बार बयान दिया था। शाहरुख ने कहा था, ‘आज के वक्त में सोशल मीडिया द्वारा एक कलेक्टिव नरेटिव दिय जाता है। मैंने कहीं पढ़ा था, निगेटिविटी सोशल मीडिया के यूज को बढ़ाती है। इसके अलावा इसकी कमर्शल वैल्यू भी बढ़ती है। दुनिया चाहें कुछ भी कर लेस मैं और आप लोग जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सब जिंदा हैं।’

About bheldn

Check Also

टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने भगवान में बताई आस्था, बाबा बौखनाग का किया पूजन

देहरादून: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में आज यानी 17वें दिन कामयाबी मिल गई है। एनडीआरएफ …