MP में 300 रुपये के लिए बड़े भाई ने कर दी छोटे की हत्या, हुआ फरार

बैतूल,

मध्य प्रदेश के बैतूल में 300 रुपये के लेनदेन में दो भाइयों में विवाद हो गया और बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कुप्पा गांव की है जहां बुधवार की रात बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 36 साल के सुमन सिंह काकोडिया और उसके बड़े भाई रमेश काकोडिया का रात 9 बजे के आसपास गांव में पैसे को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद हाथापाई में बड़े भाई रमेश ने छोटे भाई सुमन के सिर पर पाइप से हमला कर दिया.

इस हमले की वजह से छोटे भाई सुमन सिंह की गुरुवार सुबह 4 बजे के आसपास घर में सोते समय मौत हो गई. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पाढर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और मामले की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक सुमन ककोडिया ने अपनी भाभी से 300 रुपये उधार लिए थे उसी को लेकर उसका बड़ा भाई रमेश से झगड़ा हो गया और फिर दोनों के बीच मारपीट हो गई. हत्या के बाद आरोपी रमेश फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

वहीं मृतक के दूसरे भाई श्याम सिंह ने बताया कि दोनों नशे में थे और पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ हुआ था, बड़े भाई ने पाइप से सिर पर मार दिया जिससे सुमन की मौत हो गई.हत्या की इस वारदात को लेकर टीआई अपाला सिंह ने कहा कि 300 रुपये के लेन-देन को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ था और सिर पर चोट लगने के कारण छोटे भाई की मौत हो गई. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.

About bheldn

Check Also

’20 साल में MP में परिवहन विभाग में 15 हजार करोड़ का घोटाला’, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग

भोपाल भोपाल में इनकम टैक्स और लोकायुक्त की रेड RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा …