टैलेंटेड ओपनर शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में डेब्यू करने वाले गिल ने अपने 12वें मैच में सेंचुरी ठोकी। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में चौका मारकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। इस तरह भारत ने अब मेजबानों के खिलाफ अपना शिकंजा कस लिया है। शुभमन गिल दो बार एलबीडबल्यू फैसलों से बचे, हालांकि शतक लगाते ही बड़े शॉट के चक्कर में वह आउट हो गए। 152 गेंदों में 110 रन की पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए।
शुभमन गिल ने अपनी इस पारी के दौरान बाउंड्री लगाने के लिए हर तरह के शॉट खेले जिसमें कट, स्लॉग स्वीप, पुल और फ्लिक शॉट शामिल थे। गिल जहां अपने शॉट खेल रहे थे, वहीं चेतेश्वर पुजारा दूसरे छोर पर शांति से मजबूती से डटे रहे। शुभमन के शतक से एक बात को क्लियर हो गई कि अब भारतीय टीम में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सीनियर प्लेयर्स की छुट्टी हो सकती है। मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल की तो टीम में ही जगह नहीं बनती। वह दोनों पारियों में फेल रहे। रोहित शर्मा इंजरी के चलते मैच नहीं खेल रहे। उधर ईशान किशन ने इस दौरे के आखिरी वनडे में जबरदस्त दोहरा शतक ठोक ओपनिंग के लिए अपनी दावेदारी भी पेश की थी।
इससे पहले भारत के 404 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम कुलदीप यादव के पांच विकेट झटकने से पहली पारी में 55.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी। कुलदीप ने अपने करियर में तीसरी बार पारी के पांच विकेट लिए। पिछले 22 महीने में पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर पांच विकेट झटके। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 13 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए।