‘शराब नहीं पीने वालों को एक लाख से ज्यादा रुपया देंगे,’ शराब पीने वालों को मुआवजा कभी नहीं देंगे’

पटना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में बोलते हुए एक बात स्पष्ट कर दी कि वे कभी भी मरने वालों को मुआवजा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है, जो शराब पीता है, वो गलत करता है। किसी को मुआवजा देने का सवाल ही नहीं पैदा होता है। शराब छोड़ने वाले को रोजगार के लिए सरकार की ओर से पैसे मुहैया कराये जाएंगे।

‘बापू की राह पर सरकार’
नीतीश कुमार ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि हम बापू की राह पर चलते हैं। हमने बिहार में शराबबंदी इसीलिए की। आज हमको उल्टा बोला जा रहा है। पहले मेरे पक्ष में ये लोग (बीजेपी) वाले बोल रहे थे। नीतीश कुमार ने ये प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके प्रदेश में भी शराबबंदी लागू है। बिहार अकेला राज्य है, जो मजबूती से शराबबंदी को लागू किया है। उन्होंने कहा कि इतने लोग गिरफ्तार हो रहे हैं। इतने लोगों को डिसमिस किया जा रहा है। कार्रवाई की जा रही है। हमलोग अपना काम कर रहे हैं।

‘गरीबों की मदद’
उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों को आदेश दिया है कि गड़बड़ी करने वाला कोई गरीब हो, तो उसको समझाइए। उसको शराब की तस्करी के चंगुल से निकालिए। नीतीश ने कहा कि बीजेपी ने क्यों सपोर्ट किया था, शराबबंदी का। पीएम जब बिहार आए, तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी करके अच्छा काम किया है। लोग बदल गए, जब हमलोग अलग हो गए। उन्होंने कहा कि शराब गंदी चीज है। शराब पीना बहुत बुरी चीज है। पियोगे, तो मरोगे।

‘रोजगार के लिए देंगे पैसा’
नीतीश कुमार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमलोग शराब छोड़ने वाले को एक लाख रुपया रोजगार के लिए दे रहे हैं। जरूरत पड़ेगी, तो ज्यादा रुपया देंगे। काम करने के लिए पैसा देंगे। उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है। शराबबंदी से पहले दारू पीकर आता था और झगड़ा करता था। अब स्थिति में पूरी तरह सुधार है। शराबबंदी के विरोध में बोलकर लोग अपना नुकसान कर रहे हैं। आज कल ये लोग (बीजेपी) शराबबंदी के विरोध में बोल रहा है। अपना खुद का नुकसान करा रहा है। जहां शराबबंदी नहीं है, वहां भी लोग शराब पीकर मरते हैं। एमपी और यूपी का हाल पूरी तरह बुरा है इस मामले में।

‘बिहार में काम हो रहा’
उन्होंने कहा कि शराब के पक्ष में बोलने वाले से सावधान हो जाइए। ये लोग झगड़ा कराने में लगा हुआ है। हिंदू-मुस्लिम करता है। उन्होंने कहा कि कोई विकास का काम हो रहा है, पूरे देश में लेकिन उसे कोई नहीं छापेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब पीकर मर गया, तो बहुत सब छाप रहा है। जो शराब पीकर मरेगा, हम उनको किसी तरह का मुआवजा नहीं देंगे। शराब पी लिया, तो मर गया। उन्होंने वामपंथी पार्टियों से अपने संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा संबंध आपसे पुराना है। आपलोग पक्ष में मत आइए। जार्ज साहब से लेकर सीपीआईएमएल से हमारा संबंध बेहतरीन रहा।

About bheldn

Check Also

‘ज्ञानवापी ही साक्षात विश्वनाथ हैं’, सीएम योगी बोले- दुर्भाग्य से लोग उसे मस्जिद कह रहे हैं

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव से पहले एक बार फिर से …