‘पुतिन के मुंह पर मुक्का मारना चाहता हूं’, जंग के बीच बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति

कीव,

यूक्रेन और रूस की जंग अब बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच रही है. अब यह जंग दो देशों से अलग पुतिन और जेलेंस्की की आपसी लड़ाई का रूप ले रही है. हाल ही में दिया गया जेलेंस्की का बयान भी कुछ इसी ओर इशारा करता है. जेलेंस्की ने एलसीआई नाम के एक चैनल को हाल ही में इंटरव्यू दिया. उस इंटरव्यू में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें जब मौका मिले वो पुतिन के चेहरे पर मुक्का मारने के लिए तैयार हैं. फिर चाहे यह मौका कल ही क्यों न आ जाए.

बता दें कि हाल ही में यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा था कि युद्ध की शुरुआत के बाद से अपने सबसे बड़े हमलों में से एक में रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर 70 से ज्यादा मिसाइलें दागीं. जिसके चलते देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कीव में बिजली गुल हो गई और कीव को आपातकालीन ब्लैकआउट लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

लगभग एक साल से चल रहा है युद्ध 
कीव ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि मॉस्को ने अगले साल की शुरुआत में 24 फरवरी के हुए आक्रमण के लगभग एक साल बाद एक नए ऑल-आउट आक्रमण की योजना बनाई है. 24 फरवरी 2022 के हमले में यूक्रेन के व्यापक क्षेत्रों को मिसाइलों और तोपखाने द्वारा चकनाचूर कर दिया गया था. बता दें कि रूस ने अक्टूबर की शुरुआत से लगभग साप्ताहिक रूप से यूक्रेनी ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर मिसाइलों की बारिश की है.

शांति की अपील चाहता है यूक्रेन
युद्ध झेल रहा यूक्रेन पूरी दुनिया से अपने लिए सहानुभूति चाहता है. इसके लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फीफा विश्व कप के फाइनल मौके को चुना. सीएनएन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन द्वारा फीफा के सामने यह अपील की गई थी कि जेलेंस्की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए फाइनल मैच में एक संदेश देना चाहते हैं. रूस के साथ यूक्रेन का युद्ध लंबे वक्त से चल रहा है, इस बीच वह शांति संदेश देने की कोशिश करना चाहते थे. लेकिन फीफा ने इस अपील को ठुकरा दिया.

About bheldn

Check Also

चीन ने कब्जाई भूटान की पहले से ज्यादा जमीन, सीमा वार्ता के बीच ही दिखा दिया असली रंग

बीजिंग: चीन ने भूटान के साथ सीमा समझौते से पहले ही उसकी पहले से ज्यादा …