लगातार तीसरी बार विश्‍व विजेता बनी टीम इंडिया, ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

बेंगलुरु

भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को 120 रनों की बड़ी जीत मिली। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने 2 विकेट पर 277 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 3 विकेट पर 157 रन ही बना पाई। अभी तक तीन ब्लाइंड वर्ल्ड कप हुए हैं। सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है। इससे पहले 2012 और 2017 में टूर्नामेंट खेला जाएगा।

दो भारतीय बल्लेबाजों का शतक
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए सुनील रमेश ने 136 रनों की नाबाद पारी खेली। यह उनका टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक है। 63 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 24 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने भी शतक लगाया। उन्होंने 18 चौकों की मदद से 50 गेंदों पर 100 रन बनाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 247 रनों की साझेदारी हुई।

बांग्लादेश की टीम 3 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और मुकाबले को 120 रनों के बड़े अंतर से हार गई। भारत के लिए ललित मीणा और अजय कुमार ने एक-एक विकेट लिया। उनके लिए सलमान ने 66 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए लेकिन टीम को इसका कोई फायदा नहीं मिला।

About bheldn

Check Also

राजस्थान: मैं बोल रहा हूं, मतलब मुख्यमंत्री जी बोल रहे हैं, किरोड़ी के बयान ने चढ़ाया सियासी पारा

टोंक राजस्थान के टोंक जिले में समरावता गांव में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस और …