FIFA: पैसा ही पैसा… फाइनल में जीत हो या हार, आज मालामाल हो जाएंगी टीमें

नई दिल्ली,

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार यानी आज खेला जा रहा है. भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे फाइनल मैच शुरू होगा. लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें आमने-सामने होंगी. लियोनेल मेसी के पास वर्ल्ड कप जीतने का आखिरी मौका है, क्योंकि वह इस फाइनल मैच के बाद किसी वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे. ऐसे में हर किसी की नज़रें इस महामुकाबले पर टिकी हैं.

फुटबॉल को दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम माना जाता है, ऐसे में फीफा वर्ल्ड कप 2022 पर पूरी दुनिया निगाहें जमाए बैठी है. वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने वाली टीम खिताब के साथ-साथ करोड़ों रुपये अपने साथ भी ले जाएगी. फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज़ मनी काफी ज्यादा है और ना सिर्फ विजेता टीम बल्कि उप-विजेता टीम भी मालामाल हो जाएगी.

इन टीमों के खाते में आएंगे इतने पैसे
• विजेता – 347 करोड़ रुपये
• उपविजेता – 248 करोड़ रुपये
• तीसरे नंबर की टीम – 223 करोड़ रुपये (क्रोएशिया)
• चौथे नंबर की टीम – 206 करोड़ रुपये (मोरक्को)

ना सिर्फ नॉकआउट मैचों में पहुंचने वाली टीमें बल्कि वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को भी फीफा की ओर से कुछ राशि दी जाती है. किन टीमों को कितनी राशि मिली है, जानिए…

• वर्ल्ड कप में शामिल हुई हर एक टीम को 9-9 मिलियन डॉलर
• प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के 13 मिलियन डॉलर
• क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में 17 मिलियन डॉलर

फीफा की ओर से वर्ल्ड कप के दौरान कुल 3641 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जो अलग-अलग टीमों को प्राइज मनी के तौर पर होंगे. इनमें हर टीम के हिस्सा लेने की फीस, मैच जीत, गोल की फीस के अलावा विजेती, उप-विजेता, नॉकआउट मैच में पहुंचने वाली टीमों की राशि भी शामिल है.

फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हेड-टू-हेड
कुल मैच: 12
अर्जेंटीना जीता: 6
फ्रांस जीता: 3
ड्रॉ: 3

अर्जेंटीना का स्क्वॉड
गोलकीपर: एमिलियानो मार्टिनेज, गेरोनिमो रुल्ली, फ्रेंको अरमानी.
डिफेंडर: नहुएल मोलिना, गोंजालो मोंटिएल, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेज़ेला, निकोलस ओटामेंडी, लिसेंड्रो मार्टिनेज, मार्कोस एक्यूना, निकोलस टैगेलियाफिको, जुआन फोयथ.
मिडफील्डर: रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, गुइडो रोड्रिग्ज, एलेजांद्रो गोमेज, एंजो फर्नांडीज, एक्सेक्विएल पलासियोस.
फॉरवर्ड: लियोनेल मेसी, एंजेल डि मारिया, लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज, निकोलस गोंजालेज, जोकिन कोरिया, पाउलो डायबाला.

फ्रांस का स्क्वॉड
गोलकीपर: अलफोंसे एरिलो, ह्यूगो लॉरिस, स्टीव मनडाडा
डिफेंडर: लुकास हर्नांडेज, थियो हर्नांडेज, इब्राहिम कोनाते, जूल्स कोंदे, बेंजामिन पावर्ड, विलियम सालिबा, दायोत उपामेकानो, राफेल वराने
मिडफील्डर: एडुआर्डो कैमाविंगा, यूसुफ फोफाना, मेटियो गुंदौजी, एड्रियन रेबियट, ऑरेलियन टचौमेनी, जोर्डन वेरेटॉट
फॉरवर्ड: करीम बेंजेमा, किंग्स्ली कोमेन, उस्माने डेम्बले, ओलिविर जिरूड, एंटोनी ग्रीजमैन, कीलियन एम्बाप्पे, मार्कस थुरम, रैंडल कोलो मुआनी

About bheldn

Check Also

यार 150 डाला है मैंने… मीडियम पेसर बोले जाने पर जसप्रीत बुमराह ने लिए पत्रकार​ के मजे

पर्थ टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से …