फीफा वर्ल्ड कप 2022 : नोरा फतेही का दिखा फीफा वर्ल्ड कप में जलवा, परफॉर्मेंस से लूट लिया दिल

दोहा

भारतीय मशहूर एक्ट्रेस मॉडल और डांसर नोरा फतेही ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुए फाइनल से ठीक पहले क्लोजिंग सेरिमनी में अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी। उनकी परफॉर्मेंस की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।

नोरा फतेही परफॉर्म करने वाली इकलौती इंडिया
फीफा वर्ल्ड कप के क्लोजिंग सेरिमनी में परफॉर्म करने वाली इकलौती भारतीय स्टार रहीं। हालांकि, फाइनल में अपनी फिल्म पठान को प्रमोट करने के लिए दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान भी कतर में थें।दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट कहे जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप में परफॉर्म करने से नोरा फतेही का कद इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ जाएगा।

https://twitter.com/i/status/1604483849769172994

स्टेडियम का गजब माहौल
दोहा के लसुैल स्टेडियम में जब क्लोजिंग सेरिमनी शुरू हुई तो माहौल देखते बन रहा था। पूरा स्टेडियम लाइटिंग से जगमगा गया था।टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया।जब नोरा फतेही परफॉर्म करने के लिए स्टेज पर उतरीं तो माहौल देखने लायक था। भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते दिखे।

About bheldn

Check Also

ICC का ऐत‍िहास‍िक ऐलान, पुरुष-महिला वर्ल्ड कप व‍िजेता की प्राइज मनी हुई बराबर

दुबई , इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने मंगलवार को एक बंपर और ऐत‍िहास‍िक ऐलान किया. …