हिप्पोक्रेसी की भी सीमा होती है… दो दिन में खत्म हुआ गाबा टेस्ट, वीरेंद्र सहवाग ने लगा दी क्लास

नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया गाबा टेस्ट दो दिन भी नहीं चला। विकेट के पतझड़ के बीच ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 152 और दूसरी पारी में 99 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। अंतिम पारी में उसे जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी। इतने रन बनाने में ही टीम ने 4 विकेट खो दिये। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने 19 रन अतिरिक्त दिये।

सहवाग ने उठाए सवाल
भारत में जब विदेशी टीमें आती हैं और स्पिन के खिलाफ जूझती है तो पिच पर सवाल उठने लगते हैं। पिछले साल फरवरी-मार्च में इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर थी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद उनके बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के सामने पूरी तरह फेल रहे थे। इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों के साथ ही एक्सपर्ट ने पिच पर सवाल उठाए थे। अब गाबा में भी ऐसे ही हालात देखने को मिले।

इसपर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भड़क गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘142 ओवर और 2 दिन भी नहीं चला। ये लोग किस तरह की पिच होने चाहिए, इसपर ज्ञान देने में आगे रहते हैं। अगर यह भारत में होता, तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत, टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद करने और न जाने क्या-क्या कहा जाता।’ वहीं इंस्ट्राग्राम पर सहवाग ने भारत और इंग्लैंड मुकाबले के स्कोर बोर्ड के साथ इस मैच का स्कोर बोर्ड शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता। हिप्पोक्रेसी की भी सीमा होती है।

तेज गेंदबाजों का रहा बोलबाला
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने 5, पैट कमिंस ने 7 और बोलांड ने 4 विकेट लिये। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा ने 8 बल्लेबाजों को आउट किया। मोर्को जानसेन को 3 जबकि एनरिच नोर्तजे को 2 विकेट मिले। दो दिन में 40 विकेट गिरे लेकिन सिर्फ दो ही बल्लेबाज अर्धशतक लगा पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 गेंदों पर 92 रनों की तेज पारी खेलने वाले ट्रेविड हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

About bheldn

Check Also

श्रीलंकाई खेल मंत्री ने बताया जान को खतरा, कहा- क्रिकेट में भ्रष्टाचार उजागर करने का मिल रहा है इनाम

नई दिल्ली श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने सोमवार को दावा किया कि देश …