‘पठान 2 बार देखूंगी’, विवाद के बीच ऋतिक की गर्लफ्रेंड ने शाहरुख को किया सपोर्ट

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान की हर तरफ चर्चा हो रही है. फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. शाहरुख-दीपिका के फैंस को उनकी केमिस्ट्री काफी अमेजिंग लगी. लेकिन, कुछ धार्मिक संगठनों ने बेशर्म रंग गाने में दीपिका की केसरी रंग की बिकिनी पर आपत्ति जताई है. फिल्म पर चल रहे विवाद के बीच अब ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने किंग खान को सपोर्ट किया है.

शाहरुख-दीपिका के सपोर्ट में आगे आईं सबा आजाद
शाहरुख खान की फिल्म पठान पर हो रहे विवाद के बीच ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने किंग खान और दीपिका पादुकोण को सपोर्ट किया है. सबा आजाद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पठान के बेशर्म रंग गाने से शाहरुख और दीपिका की तस्वीर शेयर की. उन्होंने स्टार्स के फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- पठान को सिनेमा हॉल में 2 बार देखने जाऊंगी.

शाहरुख के फैंस पठान के लिए हैं एक्साइटेड
सबा आजाद के शाहरुख खान को सपोर्ट करने पर किंग खान के फैंस काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि पठान बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी. SRK के फैंस उनकी फिल्म को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं, दूसरी तरफ बेशर्म रंग गाने पर जमकर विवाद भी हो रहा है. शाहरुख और दीपिका पर फिल्म के जरिए अश्लीलता फैलाने के आरोप लग रहे हैं. हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि बेशर्म रंग गाने में भगवा रंग का अपमान किया गया है. कई लोग फिल्म को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे बैन करने की भी मांग कर रहे हैं.

शाहरुख खान पठान से 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. फैंस उन्हें बिग स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. फिल्म में शाहरुख की फिटनेस और उनके लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है. पठान 25 जनवरी 2023 की रिलीज हो रही है. अब देखने वाली बात होगी कि रिलीज के बाद शाहरुख और दीपिका की फिल्म पठान कंट्रोवर्सी के बीच बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है. पठान के बारे में आपकी क्या राय है?

About bheldn

Check Also

मौत से पहले मलाइका के पापा ने बंद किया फोन, दोनों बेटियों को बताया था अपना दर्द

11 सितंबर को मलाइका अरोड़ा के परिवार को ऐसी दर्दनाक खबर मिली, जिसकी शायद उन्होंने …