भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में दिखे जगदीश टाइटलर, BJP बोली- कांग्रेस का हाथ, दंगाइयों के साथ

नई दिल्ली

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी की बैठक में जगदीश टाइटलर की मौजूदगी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब जगदीश टाइटलर दिल्ली में कांग्रेस के एक प्रभावशाली नेता थे। टाइटलर कांग्रेस के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं। सिख विरोधी दंगों की जांच के दौरान एक नानावटी आयोग की रिपोर्ट में उनका नाम आया था जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था।

BJP ने बोला Congress पर हमला
कांग्रेस की बैठक में जगदीश टाइटलर की उपस्थिति पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि इस बैठक में कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस की नफरत जोड़ो यात्रा है। कांग्रेस का हाथ हमेशा सिख नरसंहार के साथ। सिख नरसंहार को लेकर राजीव गांधी के इस बयान से लेकर, जब कोई बड़ा दरख्त गिरता है तो धरती हिलती ही है। आज भारत जोड़ो यात्रा में टाइटलर की उपस्थिति तक।”

24 दिसंबर को Delhi में प्रवेश करेगी यात्रा
जगदीश टाइटलर को कांग्रेस ने पिछले साल पार्टी की दिल्ली इकाई में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया था। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा सोमवार को राजस्थान के दौसा से फिर से शुरू हुई, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट पूर्व कांग्रेस प्रमुख के साथ चल रहे थे। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू की गई यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और अब राजस्थान से होकर गुजरी है। बीते शुक्रवार को इसने 100 दिन पूरे किए। यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग आठ दिनों के ब्रेक के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू और कश्मीर की ओर बढ़ेगी।

About bheldn

Check Also

जाति पर खूब बोलते हैं राहुल गांधी, लेकिन पिछड़ों की फिक्र भी करते हैं? कांग्रेस के बड़े ओबीसी नेता से ही जान लीजिए

नई दिल्ली: राहुल गांधी इन दिनों जाति जनगणना, आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर अपनी …