इंदौर,
मध्य प्रदेश के इंदौर में शादीशुदा हिंदू महिला को ‘लव जिहाद’ का शिकार बनाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक नबील अंसार शेख ने नवीन बनकर महिला से दोस्ती की. फिर उसे अपनी बातों में फंसाया.
महिला का आरोप है कि नबील ने उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. शादी की बात पर नबील धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. जब मना किया, तो मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगा.महिला ने नबील से परेशान होकर बजरंग दल से संपर्क किया और अब जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि आरोपी युवक फरार हो गया है.
दफ्तर में हुई थी दोस्ती, बताया फर्जी नाम
हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले शादीशुदा हिंदू महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक ऑफिस में काम करती है. कुछ समय पहले नबील अंसार शेख ने ऑफिस ज्वाइन किया था. उसने खुद को बिहार का रहने वाला बताया था.साथ ही अपना नाम फर्जी नाम नवीन बताया. धीरे-धीरे हम दोनों की दोस्ती हो गई और इस दौरान हमारे बीच शारीरिक संबंध बन गए. फिर नबील ने मुझसे शादी का झांसा देकर कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबध बनाए.
मुझे और बेटे को जान से मारने की दे रहा धमकी
महिला ने बताया, ”मैंने नबील से शादी से करने की बात कही, तो उसने इस्लाम धर्म अपनाने की शर्त रखी. मैंने धर्म परिवर्तन से मना कर दिया. इस पर वह कहने लगा कि अगर मुझसे निकाह करना है, तो धर्म बदलना ही होगा. अब नबील मुझे और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है.”
बजरंग दल की बताई समस्या
पीड़ित महिला ने कहा कि नबील की लगातार मिलती धमकियों से परेशान होकर बजरंग दल के लोगों से संपर्क किया. उन्हें अपनी परेशानी बताई. फिर थाने आकर एफआईआर दर्ज कराई.
बजरंग दल संयोजक ने कही यह बात
बजरंग दल संयोजक तन्नू शर्मा का कहना है कि मुस्लिम युवक ने शादीशुदा हिंदू महिला को लव जिहाद में फंसाया है. महिला के साथ दुष्कर्म भी किया और शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बना रहा है. महिला हमारे पास अपनी समस्या लेकर आई थी. हमने उसके साथ जाकर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
यह है पुलिस का कहना
हीरा नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी का कहना है कि नबील अंसार शेख के खिलाफ नाम बदलकर शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने, धर्म परिवर्तन का दबाव सहित जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.