सरपंच के भाई ने प्रेमिका के पति को उतारा मौत के घाट, शव को घर में दफना ऊपर बनाया पक्का फर्श

पानीपत

हरियाणा के पानीपत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरपंच के छोटे भाई ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर उसके शव को दफना दिया। मामला जिले के समालखा कस्बे के गांव पट्‌टीकल्याणा का है। सरपंच के भाई ने हत्या के बाद मृतक के शव को अपने घर में ही गड्‌ढा खोदकर दफना दिया था। इस बात का किसी को पता ना चले इसके लिए उसने गड्‌ढे पर पक्का फर्श भी बनवा दिया। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब आरोपी ने अपने बड़े भाई को खुद इस बारे में बताया। जिसके बाद सरपंच ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में फर्श को उखड़वाया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

मृतक रवि के बड़े भाई रजत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका छोटा भाई ईको गाड़ी चलाता है। 11दिसंबर दोपहर करीब 3 बजे वह घर से मां को कहकर गया था कि वह नई ईको गाड़ी लेने के लिए जा रहा है। जिसके बाद से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। जिस दौरान परिजनों ने गांव के ही सरपंच मुकेश पहलवान के छोटे भाई प्रवीन उर्फ पिन्ना पर भी शक जाहिर किया था। क्योंकि प्रवीन और रवि की पत्नी के अवैध संबंधों का सभी को पता था।

मामले की जानकारी देते हुए समालखा थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि आरोपी प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उसने 11 दिसंबर को रवि को शराब पिलाने और रुपए देने के बहाने बुलाया था। इस दौरान आरोपी ने शराब में नशे की करीब 5 गोलियां मिलाकर मृतक को पिला दी। जैसे ही नशा हुआ, तो उस पर वजनदार हथियारों से हमला करके उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए कमरे के अंदर गड्‌ढा खोदकर दफना दिया। किसी को पता ना चले इसके लिए उसने पक्का फर्श करा दिया।

आरोपी ने यह भी खुलासा किया है कि उसके व मृतक रवि की पत्नी और आरोपी प्रवीण के बीच करीब 5 साल से संबंध थे। एक माह पहले ही मृतक को दोनों के संबंधों के बारे में पता लगा। उसने दोनों को संदिग्ध अवस्था में एक साथ भी देख लिया था। इसके बाद मृतक प्रवीन को ब्लैकमेल करने लगा। वह रुपए भी ले चुका था। इतना ही नहीं, इन संबंधों के बारे में सभी को बताने की धमकी भी देता था। और आरोपी प्रवीन को पता था कि रवि नशे का आदी है। उसे नशे की पूर्ति के लिए रुपए की जरूरत होती है। इसी बहाने बुलाकर उसने उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि रवि की हत्या की साजिश करीब 4 दिसंबर से पहले ही रची गई थी। इसके बाद दो बेटियों के पिता आरोपी प्रवीन ने अपनी पत्नी को गाजियाबाद के लोनी स्थित मायका भेज दिया था। और रवि की पत्नी भी पीलिया की दवाई लेने के बहाने मायके चली गई थी। 12 दिसंबर को ही वह लौटी और परिजनों के साथ मिलकर रवि को तलाशने में जुट गई। वहीं, आरोपी ऐसे खुलेआम घूमने लगा, जैसे उसने कुछ किया ही न हो।

About bheldn

Check Also

मिजोरम में 3 नहीं 4 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती, इस वजह से बदली गई तारीख

नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम (पांच राज्यों) में हुए चुनावों के …