हैदराबाद
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर सवाल दागे। ओवैसी ने कहा कि चीन के मुद्दे को हमने बफर जोन बनाने की कोशिश की है। ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार पारदर्शी नहीं है और वह आधा सच कहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री देश को गुमराह कर रहे हैं यह कहकर कि हमारे क्षेत्र में कोई नहीं घुसा है। सैटलाइट इमेज बता रही हैं कि चीनी सैनिकों ने डेपसांग और डेमचोक पर कब्जा कर लिया है।’ पीएम मोदी को टारगेट करते हुए ओवैसी ने कहा कि पीएम चीन को लाल आंख और 56 इंच का सीना क्यों नहीं दिखा रहे हैं।
‘हमारी सरकार चीन से डरी हुई है’
सेना को बहादुर बताते हुए ओवैसी ने कहा, ‘सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए या संसद में बहस करानी चाहिए और यह बताना चाहिए कि उन्होंने चीन पर क्या फैसला लिया है। अगर सरकार राजनीतिक नेतृत्व दिखाती है तो पूरा देश उन्हें सपोर्ट करेगा। सेना बहुत ताकतवर है लेकिन सरकार बहुत कमजोर और चीन से डरी हुई है।’
‘संसद में बहस क्यों नहीं कराती’
ओवैसी ने कहा, ‘हमारी फौज बहादुर है मगर हमारी सरकार चीन के मामले में कमजोर है। सरकार इस मुद्दे पर संसद में बहस क्यों नहीं कराती? हमारा चीन के साथ जो व्यापार में असंतुलन है उसके लिए सरकार क्या कर रही है? वह टिकटॉक बैन कर रही है। सरकार चीन का नाम नहीं ले रही है।’