घने कोहरे के बीच जब बुलंदशहर में एक के बाद एक टकराईं दर्जन भर से ज्‍यादा गाड़ियां, कई के उड़े परखच्चे

बुलंदशहर

ठंड के साथ घना कोहरा होने के कारण बुलंदशहर में एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसों में अभी तक एक की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा विजिबिलिट कम होने के कारण हुआ है।

बुलंदशहर थाना अरनिया क्षेत्र के गांव दशहरा के पास एनएच 91 पर घने कोहरे के चलते 1 दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराए। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मदद के लिए मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती कराया। वहीं, कोहरे की वजह से बुलन्दशहर में हुए सड़क हादसों में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About bheldn

Check Also

‘सीएम-डिप्टी सीएम कौन… या तो भगवान जानते हैं या पीएम मोदी’ दिग्गज बीजेपी सांसद की दो टूक

दौसा : राजस्थान में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को …