सीहोर,
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में नाबालिग के साथ रेप का प्रयास किया गया. मगर, उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. पकड़े जाने के डर से आरोपी ने नाबालिग की हत्या कर दी और फरार हो गया. मामला सामने आने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
दरअसल, जिले के जावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बैजनाथ में खेत पर गई नाबालिग के साथ रेप का प्रयास किया गया. आरोपी नाबालिग के गांव का ही युवक विशाल भील था. उसने नाबालिग को पकड़ लिया और एकांत में ले जाने का प्रयास करने लगा.
ट्रैक्टर का बंपर सिर पर मारा
मगर, नाबालिग चिल्लाने लगी. विशाल की लगा कि अब गांव के लोग यहां आ जाएंगे और उसे पकड़ लेंगे. इतने में उसने ट्रैक्टर का बंपर उठाया और नाबालिग के सिर पर दे मारा. जोरदार प्रहार से नाबालिग खेत पर ही गिर गई. उसके सिर से खून की धार लग गई और उसकी मौत हो गई.
हत्या करने वाला विशाल भील मौके से भाग निकला. इसी दौरान किसी की नजर नाबालिग के शव पर पड़ी. इधर, विशाल भी गांव से गायब था. लोगों को उस पर शक हो गया और जावर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरी जानकारी ली और तत्परता दिखाते हुए फरार हुए आरोपी विशाल भील को गिरफ्तार कर लिया.
यह है पुलिस का कहना
जावर एसडीओपी मोहन सारवान का कहना है कि नाबालिग के रेप के प्रयास में विफल रहने पर आरोपी युवक ने उसकी हत्या की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह भी नाबालिग के गांव का ही रहने वाला है. उन्होंने आगे बताया कि नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.