‘सुबह-सुबह किसका नाम ले लिया’, स्मृति ईरानी पर बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

नई दिल्ली,

कांग्रेस नेता अजय राय ने बीते दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर सोनभद्र में एक बयान दिया, जिसको लेकर बीजेपी काफी हमलावर है और लगातार अजय राय से अपने बयान पर माफी मांगने के लिए कह रही है. अजय राय ने कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी में आती है और लटके झटके देकर चली जाती हैं. जिसके जवाब में स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है. तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं.

ट्वीट में स्मृति ने राहुल और सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि अजय राय को अब किसी नए स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत है. बयानों की इस लड़ाई में अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भी उतर गए हैं. अजय राय के बयान पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अरे अरे अरे सुबह सुबह किसका नाम ले लिया आपने, भगवान का नाम लीजिये. आप उनका नाम लीजिये, मैं उनका नाम नहीं लूंगा. खेड़ा ने आगे कहा कि उनको बोलिए अपने मंत्रालय पर ध्यान दें. सुबह से ये सब क्या कर रही हैं.

वहीं दूसरी तरफ अजय राय सोमवार को सोनभद्र में दिए गए अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने साफ-साफ कहा है कि उन्होंने किसी भी असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया है और वह माफी कतई नहीं मांगेंगे. चंदौली में आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा कि जनता अपने नेता को इसलिए चुनती है कि वह क्षेत्र का विकास करेगा.

अजय राय ने कहा, ‘आप सुख-दुख में साथ नहीं रहेंगे, क्षेत्र का विकास नहीं करेंगे, वहां की पूरी सड़कें टूटी हुई है, कल कारखाने बंद पड़े हैं. भेल का कारखाना बंद पड़ा हुआ है, ट्रिपल आईटी का काम रुका हुआ है. जनता आपको अपने बीच में चाहती है, केवल आए और घूम कर चले जाएंगे तो उसको क्या कहा जाएगा. उसको लटके-झटके ही बोला गया है.’

पूर्व विधायक अजय राय ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि हमारे यहां बोल चाल में कहा जाता है कि क्या भाई बहुत लटक के बोल रहे हैं, बहुत झटक कर बोल रहे हैं, हमारे यहां ऐसी भाषा है. उन्होंने कहा कि मैंने किसी भी तरह से असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया है, जनता आपको खोज रही है और आपका पता ही नहीं है.

2019 में अमेठी में हुआ था खेला
अमेठी सीट की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर करते हुए राहुल गांधी को हरा दिया था. उस चुनाव में राहुल गांधी 55 हजार से अधिक वोटों से हार गए थे. इसी वजह से चर्चा है कि क्या फिर राहुल अमेठी से ही 2024 में दावेदारी पेश करने वाले हैं या नहीं? अजय राय का बयान जरूर इस ओर संकेत दे रहा है, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं दी है.

About bheldn

Check Also

सीजेआई जैसी संस्था को राजनीति में घसीटते हैं… बीजेपी ने राहुल गांधी और I.N.D.I.A एलायंस को आड़े हाथ लिया

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के बाद से देश का सियासी …