कार के शीशों पर डाली बेडशीट, पॉलीथीन से बांधा मुंह… इंजीनियर की सुसाइड से सनसनी

बेंगलुरु,

बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अजीबोगरीब तरीके से आत्महत्या कर ली. 51 साल के विजय कुमार कार के अंदर मृत पाए गए. उसने खुद को मारने के लिए अजीबोगरीब तरीका चुना था, उसने नाइट्रोजन सिलेंडर खरीदा था. उसे अपनी कार में रख लिया, अपनी कार को बेडशीट से ढक दिया और अपनी कार की पिछली सीट पर बैठ गए. चेहरे को ढकते हुए गले में पॉलीथीन का कवर लपेटा, सिलेंडर से पाइप जोड़कर पॉलीथिन कवर के अंदर डाल दिया.

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने महालक्ष्मी लेआउट पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो इंजीनियर जिंदगी और मौत से जूझ रहा था. उसे तुरंत ही शिफ्ट कर दिया गया, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.

गंभीर रूप से बीमार था शख्स
उसके परिजनों के अनुसार वह गंभीर हृदय रोग से पीड़ित था. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और मौत का सामना करने के बारे में पीड़ा साझा की थी. घटना बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट के कुरुबरहल्ली जंक्शन के पास हुई. मृतक भी महालक्ष्मी लेआउट का ही रहने वाला है.

UDR का मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत रिपोर्ट (यूडीआर) का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है.

छात्र ने की सुसाइड
कर्नाटक से आत्महत्या का ही एक और मामला बीते दिनों भी सामने आया था. कर्नाटक राज्य के निर्मल जिले के बसर स्थित राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ नॉलेज एंड टेक्नोलॉजीज (RGUKT) के एक छात्र ने 18 दिसंबर की रात अपने कैंपस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महज 17 साल के छात्र भानु प्रसाद RGUKT से पढ़ाई कर रहे थे. छात्र ने अपनी मौत की वजह अपने सुसाइड नोट में बताई है. उन्होंने बताया कि वो मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे. भानु ने माना है कि उन्हें ओसीडी (ऑब्सेसिव कंपल्स‍िव डिसऑर्डर) बीमारी थी. इस बीमारी ने उन्हें इतना परेशान कर दिया था कि वो पढ़ाई तक नहीं कर पा रहे थे.

About bheldn

Check Also

‘ज्ञानवापी ही साक्षात विश्वनाथ हैं’, सीएम योगी बोले- दुर्भाग्य से लोग उसे मस्जिद कह रहे हैं

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव से पहले एक बार फिर से …