फडणवीस की पत्नी ने मोदी को बताया न्यू इंडिया का पिता, बोलीं- गांधी Father Of Nation

मुंबई

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने देश में दो राष्ट्रपिता होने की बात कहकर एक बार फिर इस मुद्दे को गरमा दिया है। उन्होंने कहा है कि देश के पास दो राष्ट्रपिता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए भारत का पिता कहा। पेशे से बैंकर और गायिका अमृता ने एक मॉक इंटरव्यू के दौरान कहा, “हमारे पास दो ‘राष्ट्रपिता)’ हैं। नरेंद्र मोदी नए भारत के पिता हैं और महात्मा गांधी पुराने समय के राष्ट्रपिता हैं।”

हालांकि उनकी इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने भाजपा के वरिष्ठ नेता की पत्नी की खिंचाई की। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को मानने वाले लोग बार-बार गांधीजी को मारने की कोशिश करते रहते हैं। वे इस तरह की चीजें करते रहते हैं क्योंकि उन्हें झूठ बोलकर इतिहास बदलने और गांधीजी जैसे महान लोगों को बदनाम करने का जुनून सवार है।

मॉक इंटरव्यू में अमृता से पिछले साल मोदी को राष्ट्रपिता कहने के बारे में पूछा गया था। साक्षात्कारकर्ता ने उनसे पूछा कि यदि मोदी राष्ट्रपिता हैं, तो महात्मा गांधी कौन हैं। अमृता ने जवाब दिया कि महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता हैं और मोदी न्यू इंडिया के राष्ट्रपिता हैं। “हमारे पास दो राष्ट्र पिता हैं; नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं, और महात्मा गांधी उस युग के राष्ट्रपिता हैं।”अमृता फडणवीस की यह टिप्पणी छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की टिप्पणी पर विपक्ष की आलोचना के कुछ दिनों बाद आई है।

मराठा योद्धा राजा पर उनकी टिप्पणियों के लिए विपक्ष ने उनकी खिंचाई किए जाने के बाद, कोश्यारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को अपना रुख स्पष्ट करते हुए लिखा था और स्पष्ट किया था कि वह इस तरह के आइकन का अपमान करने की “कभी कल्पना भी नहीं करेंगे।”

कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप और श्री गुरु गोविंद सिंह जैसे महापुरुषों का अपमान करने की मैं सपने में भी कल्पना नहीं कर सकता। कोश्यारी ने शाह को संबोधित पत्र में लिखा है कि आप जानते हैं कि अगर मैंने अनजाने में कोई गलती की है तो भी मैं खेद व्यक्त करने या तुरंत माफी मांगने में संकोच नहीं करता।

About bheldn

Check Also

‘इंडिया ब्लॉक के नेता पर सर्वसम्मति से होगा फैसला’, ममता की दावेदारी पर बोले तेजस्वी

कोलकाता , बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें …