कार्यकर्ता ने सेल्फी लेने की कोशिश की तो राहुल गांधी को आया गुस्सा, जोर से झटक दिया हाथ

नूंह

कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर गई है। भारत जोड़ो यात्रा ने आज नूंह के मुंडका बॉर्डर में प्रवेश किया। इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कार्यकर्ता करता सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, जिसे देखकर राहुल गांधी को गुस्सा आ गया। राहुल गांधी ने कार्यकर्ता का हाथ पकड़ा और जोर से झटक दिया। कार्यकर्ता अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करता रहा लेकिन राहुल गांधी ने उसका हाथ जोर से पकड़े रखा। राहुल किस बात से नाराज हुए इस बात का पता नहीं चल पाया है।

मिस्टर सिन्हा नाम के एक यूजर ने ट्वीटर पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजना ने राहुल गांधी के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि अब चमचों को समझ लेना चाहिए, कौन नफ़रत करता है आम पब्लिक से, लेकिन चमचों को गुलामी की आदत जो हो गई है। वहीं प्रवीन श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा है कि ये नफरत के बाजार में मोहब्बत बाटनें का नया तरीका?

बता दें कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में प्रवेश करने पर मुंडका बॉर्डर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझसे बीजेपी के नेता पूछते हैं कि इस यात्रा की क्या जरूरत पड़ गई। मैंने उनको जवाब दिया है कि हम नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। यह लड़ाई नई नहीं है यह हजारों साल पुरानी है। जब भी यह लोग इस देश में नफरत फैलाने निकलते हैं तो हमारे विचारधारा के लोग मुहब्बत व प्यार फैलाना शुरू करते हैं।

राहुल गांधी ने हरियाणा में यात्रा के पहले दिन अपना भाषण दो बड़े मुद्दों पर फोकस किया। पहला बेरोजगारी और दूसरा महंगाई। राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी शक्ति इस यात्रा को रोक नहीं सकती है, क्योंकि ये यात्रा कांग्रेस की नहीं है बल्कि देश के बेरोजगार युवाओं की, मजदूरों, छोटे दुकानदारों और किसानों की है। उन्होंने कहा कि आज हजारों पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं।

राहुल के इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा के साथ-साथ राहुल गांधी का घेराव भी शुरू कर दिया है. वायरल वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व मंत्री और बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौर ने लिखा. ‘मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान’. राठौर ने आगे लिखा कि कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है. तुष्टिकरण की राजनीति तो इनकी रग-रग में है. भारत जोड़ो यात्रा तो सिर्फ एक नाटक है. हालांकि बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

About bheldn

Check Also

सरकारी स्कूलों में ये कैसा ‘गंदा खेल’! हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश में हेडमास्टर की अय्याशियां आईं सामने

वो कभी स्कूल की लड़कियों को अपने कमरे में बुलाता, कभी पढ़ाने के बहाने उनके …