भेल के ठेका मजदूरों को मिलेगा लाभ

भोपाल

भेल ठेका श्रमिक कल्याण संघ के संयोजक सुभाष पगारे एवं मोर्चा के पदाधिकारियों के अथक प्रयासों का नतीजा यह रहा कि भेल मैनेजमेंट शीघ्र ही सोसायटी कर्मचारियों के खाते में बोनस भेजा जा सकता है। यह बोनस फस्ट ग्रेड 10667 सेकेण्ड ग्रेड 9332 और थर्ड ग्रेड का 8504 रूपये बताया जा रहा है । कर्मचारियों को ड्रेस जूते भी नये वर्ष के पूर्व ही दिये जायेंगे । मप्र सरकार के श्रम मंत्री से मोर्चा के गुहार लगाने पर शीघ्र ही पे-रिवीजन का मामला भी सुलझ सकता है । यह मामला भेल मैनेजमेंट ने 2014 से अटका रखा है। इसे भी मोर्चा जल्द ही हल कराने का प्रयास करेगा ।

यह जानकारी अध्यक्ष विनोद वाघेला महामंत्री ,मंत्री जसवंत मीणा , उपाध्यक्ष श्री मुरारी , सुरेश अहिरवार, कोषाध्यक्ष मानवेन्द्र , गोपाल व्यास मिडिया प्रभारी मुकेश मालवीय ने दी। गौरतलब है कि भेल कारखाने में वर्षों से सोसायटियों के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को वेज रिवीजन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी के साथ ही सोसाटियों द्वारा समय पर वेतन नहीं देना, पीएफ, ईएसआई का लाभ, ईएल, सीएल का लाभ मुश्किल से दिया जा रहा है। कई संस्थाएं समय पर श्रमिकों को वेतन का भुगतान नहीं कर रही है जिससे श्रमिकों को आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल क्रिकेट का महाकुंभ ऐबु कप 2023 का आगाज

भोपाल. बीएचईएल की प्रतिनिधि ऐबु यूनियन के तत्वाधान में होने वाले ऐबु कप 2023 सीजन- …