फिजी में 3 लाख भारतीयों पर मंडराया बड़ा खतरा, 16 साल बाद हारे बैनिमरामा कराएंगे हिंसा! सेना तैनात

सिडनी

प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश फिजी में पिछले 16 साल से राज कर रहे फ्रैंक बैनीमरामा पहली बार चुनाव में हारकर सत्‍ता से बाहर होने के बाद अब देश में गृहयुद्ध भड़काने की साजिश रच रहे हैं। बैनिमरामा के निशाने पर भारतीय हैं जो वहां अल्‍पसंख्‍यक हैं। इसको देखते हुए फिजी में सेना की तैनाती की गई है और मालदीव की पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। आधिकारिक और खुफिया रिपोर्ट मिली है कि गृहयुद्ध की तैयारी है और अल्‍पसंख्‍यक समूहों को निशाना बनाने की तैयारी है। पुलिस ने बताया कि इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद भारतीय मूल के लोग डर के साये में जी रहे हैं।

इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब 16 साल बाद बैनिमरामा पहली बार हार गए हैं। फिजी की तीन पार्टियां मिलकर सरकार बनाने जा रही हैं। उन्‍होंने बैनिमरामा की फिजी फर्स्‍ट पार्टी को सत्‍ता से बाहर कर दिया है। मंगलवार को त्रिशंकु संसद में 3 सीटें रखने वाली सोशल डेमोक्रेटिक लिबरल पार्टी ने ऐलान किया कि वह दो अन्‍य पार्टियों के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। इस समझौते के तहत राबुका फिजी के नए प्रधानमंत्री होंगे। इस बीच सत्‍ता से बाहर होने के बाद बैनिमरामा ने बड़ी साजिश रचनी शुरू कर दी है।

फिजी में कुल 3.20 लाख भारतीय मूल के लोग
फिजी की पुलिस ने बताया कि उसे और सेना को कई सूचना मिली है कि देश के अल्‍पसंख्‍यक समूह ताजा राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से डर साये में जी रहे हैं। इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि सेना की तैनाती की जाएगी ताकि सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने में पुलिस की मदद की जा सके। पुलिस ने कहा कि देश में नस्‍ली तनाव की आशंका बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। पुलिस ने कहा कि देश में अशांति भड़काने और अल्‍पसंख्‍यकों को निशाना बनाने की कई खुफिया सूचनाएं मिली हैं।

पुलिस ने स्‍थानीय लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया में कोई भड़काऊ टिप्‍पणी नहीं करें। उसने कहा कि अल्‍पसंख्‍यकों के खिलाफ हमलों से ताजा तनाव वाले हालात बने हुए हैं। इसको देखते हुए सेना के साथ-साथ नौसेना को भी बुलाया गया है। ये दोनों ही पुलिस की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को बहाल रखने में मदद करेंगे। पुलिस और सेना दोनों ने अल्‍पसंख्‍यकों को सुरक्षा का आश्‍वासन दिया है। फिजी में 38 फीसदी आबादी भारतीय मूल के लोगों की है। देश में कुल 3.20 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं। अंग्रेजों ने फिजी में साल 1879 से 1916 के बीच बड़े पैमाने पर भारतीयों को गन्‍ने की खेती करने के लिए भेजा था। इनमें से ज्‍यादातर या तो बिहार से थे या दक्षिण भारत से थे।

About bheldn

Check Also

दुनिया ने माना मोदी का लोहा! सर्वे में बताए गए सबसे लोकप्रिय नेता, इटली की मेलोनी, बाइडेन सब रह गए पीछे

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता का तमगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दिया गया है। …