भागवद् कथा में श्रीकृष्ण लीला का वर्णन

भोपाल

भेल के कल्पना नगर स्थित चमत्कारी महादेव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवद् कथा में सवाई माधोपुर के कथा व्यास पं. कैलाश चन्द तेहरिया ने गुरूवार को श्रीकृष्ण लीला का वर्णन किया । उन्होंने माखन चोरी,काली कालीया नाग लीला भी सुनाई । कार्यक्रम में छप्पन भोग एवं गिरिराज पूजा भी हुई । कथा में भक्तगण झूमकर नाचे । शुक्रवार को कंस वध और रूक्मणी विवाह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी , राकेश सिंह भदोरिया ,अशोक गुप्ता , सुरेंद्र श्रीवास्तव, बीएस राजपूत ,एलएस चौहान , जगदीश तांबेकर , डीडी विश्वकर्मा ,केवी मेवाड़ा , गोकुल कुशवाहा ,सीताराम ग्वाला , अमित गौर, एमपी यादव ,राधेश्याम ,उमेश चंद्र सक्सेना , केपी सहरसा , श्याम बघेल ,योगेंद्र तोमर ,मोहन सिंह , प्रकाश गढ़वाल भागवत ब्यास ,कमल शर्मा आदि भक्तगण शामिल थे।

भेल प्रजापति समाज का मिलन समारोह
भोपाल । भेल प्रगतिशील प्रजापति समाज का वार्षिक मिलन समारोह 25 दिसंबर को धंवंतरी पार्क में आयोजित किये जायेगी । यह कार्यक्रम पिछले 45 साल से किया जा रहा है इसमें प्रदेश के प्रजापति समाज के लोग शामिल होते है । यह जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी ने दी ।

About bheldn

Check Also

कलियुग में स्त्री-पुरुष कैसे होंगे? कलियुग के बारे में श्रीकृष्ण की 6 भविष्यवाणियां जो आज हर दिन हो रही हैं सच

श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है ‘परिवर्तन ही सृष्टि का नियम है।’ मनुष्य को …