जाहिलियत की हद! पांचवीं बेटी होने पर हैवान बना पिता, नवजात पर थूका, जड़े कई थप्पड़

रायबरेली

देश में बेटियां जहां एक तरफ हर क्षेत्र में अपना परचम बुलंद कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सनसनीखेज मामला सामने आया है। लालगंज सीएचसी में एक मां ने पांचवे बच्चे के रूप में बेटी को जन्म दिया तो उसे देखने आए बच्ची के पिता ने नवजात पर थूक दिया और थप्पड़ों की बौछार कर दी। आस पास मौजूद मरीजों व तीमारदारों ने जब विरोध किया तो वो उनसे उलझ पड़ा। इसी बीच पुलिस बुलाने की बात की तो वो वहां से भाग गया।

जानकारी के अनुसार, रायबरेली के लालगंज तहसील क्षेत्र के गंगापुर बरस निवासी दूरपतिया प्रसव कराने के लिए लालगंज सीचसी पहुंची थी। चिकित्सकों ने जब उसका पांचवा प्रसव कराया तो उसे बच्ची हुई। इसकी जानकारी मिलने पर प्रसूता का पति माधव वहां पहुंचा और नवजात बच्ची को देख उसके चेहरे पर थूक दिया और थप्पड़ों की बारिश कर दी।

पांचवी बेटी के होने पर नवजात पर थूका और जड़े थप्पड़
आस पास मौजूद मरीजो व तीमारदारों ने उसे रोका तो वो उनसे भिड़ गए। इसी बीच चीख पुकार सुनकर महिला चिकित्सक दुर्गेश नन्दिनी वहां पहुंची और उन्होंने उसे पुलिस बुलाने की धमकी दी तो वो वंहा से भाग गया। चिकित्सक ने बताया की प्रसूता ने उससे घर जाने की छुट्टी मांगी क्योंकि उसका पति घर मे पड़े हुए धान को बेचकर शराब पी डालेगा। ये सुनकर और दोनों को स्वस्थ देखकर मैंने उन्हें छुट्टी देने का फैसला किया था।

बेटी को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया
चिकित्सक लालगंज सीएचसी डॉ दुर्गेश नन्दिनी ने बताया कि पिता के चार बेटियां पहले से थीं। पांचवी बेटी के होने पर उसने अपनी बेटी को थप्पड़ों से मारना शुरू कर दिया, साथ ही उस पर थूक भी दिया। इस मामले को देखकर नर्स ने शिकायत की और उस महिला के पति को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह अस्पताल से भाग गया। फिलहाल अस्पताल के उच्च अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी गई है।

About bheldn

Check Also

पन्नू मामले में भारत के खिलाफ केस लड़ेगा ये वकील, हाईप्रोफाइल मामले में US सरकार को दिला चुका है जीत

नई दिल्ली, अमेरिकी सरजमीं पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश …