‘सरकार हमारे लिए दुल्हन का इंतजाम करे’… सोलापुर के युवकों ने निकाला अजब मार्च

पुणे

आम तौर पर शादी का फैसला घरवाले करते हैं। बदलते दौर में लव मैरिज का प्रचलन भी बढ़ रहा है। लेकिन अगर कोई सरकार से ही गुहार लगाए कि दुल्हनिया चाहिए तो हैरान होना लाजिमी है। जी हां महाराष्ट्र में ऐसा ही कुछ हुआ है। यहां के सोलापुर में दुल्हन मोर्चा निकाला गया। इस प्रदर्शन में शामिल लोगों ने महाराष्ट्र में महिला-पुरुष लिंगानुपात का मुद्दा भी उठाया।

सोलापुर में युवकों का दुल्हन मोर्चा
विवाह योग्य युवकों ने अपने लिए दुल्हन की तलाश में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में मार्च निकाला। महिला-पुरुष अनुपात में विषमता का मुद्दा उठाते हुए एक संगठन ने बुधवार को ‘दुल्हन मोर्चे’ का आयोजन किया था। डीएम ऑफिस में एक ज्ञापन सौंपकर महाराष्ट्र में लैंगिक अनुपात में सुधार के लिए प्रसव से पहले निदान तकनीक और पीसीपीएनडीटी ऐक्ट को कड़ाई से लागू करने की मांग की गई।

घोड़ी पर चढ़कर डीएम दफ्तर पहुंचे युवक
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि राज्य सरकार मार्च में हिस्सा लेने वाले विवाह योग्य युवकों के लिए दुल्हन का इंतजाम करे। दूल्हे की तरह सिर पर सेहरा सजा कर कई युवक घोड़ी पर चढ़कर बैंड बाजे के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे और अपने लिए दुल्हन की मांग की। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले ज्योति क्रांति परिषद के संस्थापक रमेश बारस्कर ने कहा, ‘लोग इस मोर्चे का मजाक उड़ा सकते हैं लेकिन गंभीर वास्तविकता यह है कि विवाह योग्य युवाओं को सिर्फ इसलिए अपने लिए दुल्हन नहीं मिल रही है क्योंकि राज्य में लैंगिक अनुपात अधिक है।’

लिंगानुपात को समस्या के लिए बताया जिम्मेदार
उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में लिंग अनुपात 1,000 लड़कों पर 889 लड़कियां हैं। बारस्कर ने कहा, ‘यह असमानता कन्या भ्रूण हत्या के कारण बनी हुई है और सरकार इस असमानता के लिए जिम्मेदार है।’

About bheldn

Check Also

कब मरोगे आप… फतेहपुर में छुट्टी पर आए PAC कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड, पत्नी और ससुराल पर आरोप

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में 2 दिन पहले अवकाश में आए एक पीएसी …