भोपाल
भेल स्थित विक्रम हायर सेकंडरी स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का वार्षिक आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रांगण में योग भवन और आर्ट भवन का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक विनय निगम, विशिष्ट अतिथि सपन सुहाने उपाध्यक्ष भेल शिक्षा मंडल,धर्मेंद्र सिंह सचिव भेल शिक्षा मंडल के साथ ही भूतपूर्व शिक्षक मौजूद रहे। इस मौके पर प्राचार्य राजेश वर्मा ने छत्रों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान स्कूल प्रांगण में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्याथियों ने खो-खो, कबड्डी, बास्केट बॉल, और वॉलीबॉल में हिस्सा लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शिक्षिका सपना विमल, रुबीना अभासी के साथ ही विद्यालय का स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।