मध्यप्रदेश : BJP नेता के भतीजे ने युवक को रौंदा, घायल की ऑन द स्पॉट मौत, Video

सागर,

मध्यप्रदेश के सागर में बीजेपी नेता के भतीजे ने महिंद्रा थार  से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी. हत्या का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने थार से युवक को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक स्थानीय पार्षद का रिश्तेदार था. आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच निकाय चुनाव के समय से रंजिश चल रही थी.

घटना के बाद नाराज परिजनों और समाज के लोग ने मृतक की लाश रखकर 4 घंटे से अधिक तक चक्का जाम किया. मकरोनिया चौराहे पर वार्ड नंबर 11 के रहवासी और यादव समाज के लोग पहुंच गए. तनाव भरे माहौल को देखते हुए जिले के दोनों एडिशनल एसपी, डीएसपी, सीएसपी, एसडीओपी सहित अलग-अलग थाना क्षेत्रों के कई थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला. बाद में हंगामा शांत कराया गया और डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया.

चुनावी रंजिश में की गई हत्या
हत्या चुनावी रंजिश के चलते करने की बात कही जा रही है. मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 से सोनू यादव की पत्नी ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए बीजेपी लीडर मिश्री चंद गुप्ता की पत्नी को हराया था.जिसके बाद से ही गुप्ता परिवार, यादव परिवार और उनके समर्थकों के बीच मनमुटाव चल रहा था. गुरुवार-शुक्रवार की भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता रात करीब 11:00 बजे भाई-भतीजे के साथ डेयरी पर पहुंचा था. यहां पर उनके और जगदीश यादव के बीच विवाद हो गया.

इसके दौरान भाजपा नेता के भतीजे लवी गुप्ता ने 25 वर्षीय जगदीश यादव पर थार चढ़ा दी. घटना में उसकी मौत हो गई. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. फिर पुलिस ने पीड़ित परिवार के कहने पर भाजपा नेता और अन्य आरोपियों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया.

आरोपियों के अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग
चक्काजाम करने वाले लोगों ने पुलिस से कहा कि भाजपा नेता और उसके परिवार के लोगों ने जगदीश की हत्या की है. आरोपियों के अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए. प्रशासन ने नाराज लोगों की मांग को देखते हुए तत्काल ही भाजपा नेता के होटल की नपाई करवाई.इस दौरान होटल का कुछ हिस्सा अवैध पाया गया. जिसके बाद जयराम पैलेस होटल पर बुलडोजर से उस अवैध हिस्से को तोड़ा गया.

इन धाराओं में केस किया गया दर्ज
जगदीश की हत्या के मामले में मकरोनिया थाना में लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, मिश्री चंद्र गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता और आशीष मालवीय पर धारा 302, 323, 294, 506, 147, 148 के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें एक आरोपी वकील चंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया बाकी के फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

बीजेपी नेता का तोड़ा जा रहा होटल: एसपी सागर
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की रात में एक युवक की हत्या की गई. मामले में 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया है. अब आरोपी बीजेपी नेता के होटल को तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है.

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …