शादी की बात पर हैवान बना प्रेमी, गर्लफ्रेंड को सिर के बल गिराया.. फिर चहरे पर बेरहमी से मारी लातें

रीवा

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ जानवरों की तरह बुरी तरह पीटा है। इस घटना का वीड‍ि‍यो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि जब प्रेमिका ने प्रेमी से शादी करने की बात की तो प्रेमी आगबबूला हो गया। फिर प्रेमी ने आव देखा न ताव और प्रेमिका पर टूट पड़ा। प्रेमी ने प्रेमिका को सड़क पर गिराकर बेरहमी पीटना शुरू कर दिया। प्रेमी ने सड़क पर गिराकर प्रेमिका पर लातें बरसाना शुरू कर दिया। प्रेमिका की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। पुलिस ने इस वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले सिर के बल गिराया, फिर बेरहमी से मुंह पर मारी लातें
सोशल मीडिया में वायरल हुआ यह वीडियो रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र का है। वायरल वीडियो में प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने के लिए साथ चलने की जिद कर रही थी। इससे नाराज होकर प्रेमी ने बेरहमी से पहले तो प्रेमिका को जोरदार तमाचा मारा। फिर प्रेमिका के सिर को पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद जमकर लात और घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान प्रेमिका बेहोश हो गई। काफी देर तक युवती बेहोशी की हालात में सड़क किनारे पड़ी रही। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और धारा 151 के मामला दर्ज किया।

ये है पूरा मामला
वायरल वीडियो के बारे में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि लड़का-लड़की दोनों एक-दूसरे को जानते थे। उनकी दोस्ती थी। मऊगंज के ढेरा निवासी पंकज त्रिपाठी, युवती से विवाह करना चाहता था लेकिन लड़की के घर वाले नहीं चाहते थे। मारपीट वाले दिन लड़की ने शादी की बात की थी, जिस पर युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का वीडियो उसके साथी भारत साकेत ने बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

आरोपी फरार, वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार: एडिशनल एसपी
अनिल सोनकर ने बताया कि पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद कई धाराओं में आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले को गिरिफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर रही है।

About bheldn

Check Also

UP : ‘BJP नेताओं के घर खोदोगे तो…’, संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद दौरे के दौरान भारतीय …