श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर भदौरिया का किया स्वागत

भोपाल

शनिवार को अपने दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वाह करते हुए महारत्न कंपनी बीएचईएल भोपाल से सेवानिवृत्त होने पर सूरज सिंह भदौरिया का बीएचईएल 6 नंबर गेट पर भोपाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट एवं जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्रीमती चंद्रेश राजपूत, भोपाल सांसद प्रतिनिधि सुरेश राजपूत ने साल श्रीफल फूल मालाओं के साथ श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर स्वागत किया।

श्री भदौरिया के विदाई के अवसर पर स्वागत करने वालों में मुख्य पूर्व पार्षद महेश मालवीय , मलखान सिंह पाल पूर्व जिला ग्रामीण भाजापा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष, तेज सिंह ठाकुर, आरके खरे राहुल, हिमांशु ठाकुर, अथर्व, राजेंद्र सिंह, हरि सिंह आदि मौजूद थे।

महाप्रबंधक को भेजा पत्र
भोपाल । शनिवार को कस्तूरबा अस्पताल में व्याप्त समस्यायों एवं दवाइयों की कमी, रक्तदान के बाद बंद हुए दूध,अंडा, चाय , काफी व रक्तदान के एवज में मिलने वाले अवकाश को पुन: प्रारंभ करने,उत्पादन पश्चात मिलने वाली मिठाई चयन प्रक्रिया व नववर्ष में मिलने वाले डायरी, कैलेंडर के संबंध में भारतीय मजदूर संघ ने महाप्रबंधक मनाव संसाधन को पत्र लिखकर जल्द शुरू करने की मांग की है ।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल में पुरूस्कार वितरण

भोपाल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में 15 नवंबर से 26 नवंबर तक …