बलूचिस्तान में चार अलग-अलग विस्फोट में गई पांच सैनिकों की जान, 10 से अधिक घायल

नई दिल्ली

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में चार अलग-अलग जगहों पर विस्फोट हुआ है। जिसमें पांच सैनिकों की जान चली गई। वहीं इन विस्फोटों में 10 से अधिक लोग घायल हैं। जियो न्यूज के मुताबिक बलूचिस्तान के क्वेटा में दो ग्रेनेड विस्फोट, तुरबत और कोहलू में एक विस्फोट हुआ है।बता दें कि क्वेटा हमले में 4 लोगों के घायल होने की जानकारी है। ग्रेनेड ब्लास्ट को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि रविवार (25 दिसंबर) को क्वेटा के सबज़ल रोड स्थित शहीद अमीर दस्ती पुलिस थाने के सामने एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ। जिसमें एक महिला और एक छोटी बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए।

पुलिस का कहना है कि जिस जगह विस्फोट हुआ वहां एक और ग्रेनेड की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ते को विस्फोट स्थल पर बुलाया गया था। क्वेटा पुलिस ने कहा कि सड़क पर दो ग्रेनेड फेंके गए थे। जिसमें से एक में विस्फोट हो गया लेकिन दूसरे ग्रेनेड को निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि विस्फोट के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं इस विस्फोट में घायल होने वालों को शहर के बोलन मेडिकल कॉम्प्लेक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

वहीं बलूचिस्तान  के मुख्यमंत्री अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने सबज़ल रोड ग्रेनेड हमले की निंदा करते हुए घायलों के लिए चिंता व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक को शहर में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।मुख्यमंत्री ने एक निर्देश जारी करते हुए कहा, “आतंकवादियों के खिलाफ सख्ती जारी रहे और खुफिया-आधारित अभियान चलते रहना चाहिए।” उन्होंने कहा कि शांति को भंग करने वाले दुश्मनों को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए।

बता दें कि पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों से आतंकी घटनाए बढ़ी हैं। इससे पहले पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू शहर में आतंकवादी हमलों से पाकिस्तानी सेना के सैनिकों ने मोर्चा लिया था। इसके अलावा 23 दिसंबर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती बम धमाका हुआ था। यह धमाका इस्लामाबाद के आई-10/4 सेक्टर में हुआ था। वाहन में हुए इस विस्फोट में एक पुलिसकर्मी अदील हुसैन की जान चली गई और दो नागरिकों सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं।इस्लामाबाद पुलिस उप महानिरीक्षक सोहेल जफर चट्ठा के मुताबिक सुबह 10:15 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन देखा था। जब कार अधिकारियों ने उसे रोकना चाहा तो कार में बैठे व्यक्ति ने खुद को बम से उड़ा लिया।

About bheldn

Check Also

मस्जिद कब्जे में लेकर गिरा दो… मुस्लिम विरोधी बयान देकर स्वीडन में बुरे फंसे दक्षिणपंथी नेता, अपने ही देश में घिरे

स्टॉकहोम: स्वीडन के धुर दक्षिणपंथी नेता जिमी एकेसन के एक बयान से बवाल मच गया। …