दुनिया को फिर धोखा देनी की तैयारी में चीन, कोविड डाटा पब्लिश करना किया बंद

नई दिल्ली

चीन में कोरोना विस्फोट के बीच अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दिसंबर महीने के शुरूआती 20 दिनों में चीन की 18 फीसदी आबादी यानी लगभग 24.8 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कोविड के दैनिक मामलों का अपडेट पब्लिश करना बंद कर दिया है।

द ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन का राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग जो देश के COVID-19 मामले के आंकड़े दैनिक आधार पर जारी करता था उसने रविवार से अपडेट प्रकाशित करना बंद कर दिया है। NHC ने एक बयान में कहा, “चीन का राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) रविवार से दैनिक COVID-19 केस डेटा प्रकाशित करना बंद कर देगा। इसके बजाय चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र अध्ययन और जानकारी के लिए COVID से संबंधित डाटा जारी करेगा।”

वहीं, वेबसाइट पर चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को शुक्रवार के कोविड मामले के आंकड़े दिए। चीन में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 4,128 नए मामले दर्ज किए और देश में कोई मौत नहीं हुई।

About bheldn

Check Also

2024 में इतिहास रचने को तैयार अमेरिका, 54 साल में पहली बार चंद्रमा पर करेगा सॉफ्ट लैंडिंग?

वॉशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) अपोलो मिशन को दोहराने को …