रीवा ,
एमपी के रीवा में गर्लफ्रेंड के साथ बर्बरता करने वाले बेरहम आशिक को पुलिस ने यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. इतना ही नहीं आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूद कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी पंकज त्रिपाठी पर अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं पर केस दर्ज किया है. साथ ही वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया है.
बर्बरता देखकर हर किसी का दिल दहल गया
मामला रीवा जिले के मऊगंज का है. एक वायरल वीडियो में एक युवक अपनी प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दिया था. प्रेमी द्वारा की गई प्रेमिका की पिटाई का यह वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. उसकी बर्बरता देखकर हर किसी का दिल दहल गया. वायरल वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका गांव की सुनसान सड़क पर थे.
बस यही बात पंकज को नागवार गुजरी
इस वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. उसका कहना था कि शादी करके साथ चलते हैं. बस यही बात पंकज को नागवार गुजरी और देखते ही देखते युवती के साथ गाली-गलौज करते हुए बर्बरता में उतारू हो गया.
युवती घंटों सड़क किनारे पड़ी रही
पंकज ने पहले युवती को थप्पड़ जड़ा फिर उसे जमीन पर पटककर लात मरता रहा. जब तक युवती बेहोश नहीं हो गई तब तक वो बर्बरता करता रहा. युवती घंटों बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही. वहीं, पूरा घटनाक्रम पास ही खड़ा शख्स अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करता रहा. इस दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी.
युवती की हालत बेहतर: रीवा एसपी
रीवा एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पंकज त्रिपाठी के अवैध घर को पुलिस ने बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया है। भसीन ने बताया कि मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मोरिया को इस मामले में लापरवाही को लेकर निलंबित कर दिया गया है। लड़की अब स्वस्थ है।
बता दें, बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें 19 साल की एक लड़की को उसका प्रेमी बेरहमी पीटता दिखाई दे रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने शिवराज सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।घटना रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पंकज त्रिपाठी और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पंकज त्रिपाठी को कई दिनों तक फरार रहने के बाद उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से पकड़ा गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि युवक और लड़की लंबे वक्त से एक-दूसरे के संपर्क में थे। युवक लड़की से शादी करके साथ चलने की जिद कर रहा था, लेकिन लड़की ने बताया कि उसके परिजन मना कर रहे थे, जिसकी वजह से उसने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवक ने गुस्से में आकर प्रेमिका को बेरहमी से पीटा।
युवती के साथ मारपीट का वीडियो उसी के एक दोस्त ने बनाया था। दोस्त के रोकने के बावजूद भी उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया था। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी युवक अपनी प्रेमिका को बेरहमी से पीट रहा है। पिटाई करने वाला युवक मऊगंज स्थित ढेरा गांव का निवासी है, जबकि युवती अन्य किसी गांव की है।