डॉ, संजय जैन के भेल कॉलेज प्राचार्य बनने पर पूर्व छात्रों ने किया सम्मान

भोपाल

सोमवार को बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ संजय जैन ने पदभार ग्रहण किया। श्री जैन के महाविद्यालय का प्रचार्य बनने पर पूर्व छात्र नेता एवं जनभागीदारी सदस्य तेज सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पूर्व छात्रों के साथ उनका पगड़ी बांधकर सार श्रीफल फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत कर बधाई दी। गौरतलब है कि महाविद्यालय में श्री जैन वरिष्ठ प्रोफेसर होते हुए छात्र-छात्राओं में मिलन शहर व्यवहार के कारण पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ छात्र छात्राओं को अध्ययन कराते हुए लोकप्रिय प्रोफेसर रहे हैं।

कॉमर्स विभाग के एचओडी के साथ महाविद्यालय में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में भोपाल जिला एनएसएस संगठक रहते हुए महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कर्मठता से निर्वाह करते हुए सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा उन्हें बीएचएल क्षेत्र के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल का प्राचार्य नियुक्त किया है । पूर्व छात्र एवं वर्तमान छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए महाविद्यालय पहुंचकर उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालो में पूर्व छात्र नेता एवं छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश चौकसे, करतार सिंह नागर, दिनेश वर्मा, महेश चौधरी, लखन मेहरा आदि छात्र छात्राएं शामिल थे।

About bheldn

Check Also

श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ में ग्राम बंगरसिया में निकली भव्य कलश यात्रा

भोपाल आज दिनांक 30/11/2023 को प्रातः 11:00 बजे भेल क्षेत्र से लगी हुई ग्राम पंचायत …