कोर्ट के फैसले से पहले निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP, लखनऊ में हुई बड़ी बैठक

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में भारतीय जनता पार्टी जुट गई है। पार्टी की ओर से प्रदेश स्तर पर शहरी निकायों में पार्टी की स्थिति को मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी अपनी तैयारियों को धार दी जा रही है। इसको लेकर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बीजेपी में बैठकों का दौर चालू है। इसी क्रम में लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय में सोमवार को बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई। हालांकि, बैठक से बाहर निकलने के बाद बीजेपी एमएलसी अनूप गुप्ता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठक थी।

अनूप गुप्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रभारियों को बुलाकर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश जो छह क्षेत्रो में बंटा है। उसकी समीक्षा की है। बीजेपी एमएलसी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती और संगठन के किन- किन पहलुओं में क्या- क्या सुधार करने की जरूरत है, इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए वार्ड स्तर तक काम लगातार और तेजी से किए जाने की जरूरत है। इसको लेकर बेहद अहम चर्चा की है।

अनूप गुप्ता ने कहा कि यह एक रूटीन समीक्षा बैठक थी। इस बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोर्चो के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। मोर्चे की गतिविधियों को और तेज धार देने के लिये बैठक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष आज पूरा दिन संगठनात्मक, समीक्षात्मक तौर पर बैठक कर रहे हैं। बता दें, यूपी नगर निकायों के वार्डों के लिए जारी किए गए आरक्षण रोस्टर पर कानूनी लड़ाई को लेकर शुक्रवार का दिन अहम रहा है। कोर्ट ने इस मामले पर दोनों पक्षों की दलालों पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है।

नगर निकाय चुनाव को लेकर हाई कोर्ट 27 दिसंबर को कोर्ट फैसला सुना सकता है। उधर, बीजेपी निकाय चुनाव को लेकर एकदम तैयार है। इसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने क्षेत्रीय अध्यक्षों के साथ-साथ मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर रहे हैं। पार्टी एक बार फिर प्रदेश में अपनी मजबूत स्थिति को प्रदर्शित करने की कोशिश दिख रही है।

About bheldn

Check Also

महाराष्ट्र: काफिला रोककर ‘गो बैक’ नारे, गौमूत्र से शुद्ध की सड़क, धमकियों के बाद बढ़ी छगन भुजबल की सुरक्षा

छत्रपति संभाजीनगर: मराठा आरक्षण का महाराष्ट्र में मुखर विरोध कर रहे कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल …