झारखंड विधानसभा ने कांग्रेस विधायक ममता देवी को अयोग्य घोषित किया

रांची,

झारखंड में कांग्रेस विधायक ममता देवी को बड़ा झटका लगा है. हजारीबाग एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें एक मामले में दोषी ठहराया है. सजा सुनाए जाने के साथ ही उन्होंने अपनी सदस्यता खो दी है. इस संबंध में झारखंड विधानसभा ने भी ममता देवी की अयोग्यता को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.

गोला गोली कांड मामले में ममता देवी दोषी करार
गौरतलब है कि हजारीबाग की एमपी एमएलए कोर्ट ने 13 दिसंबर को कांग्रेस विधायक ममता देवी और अन्य 12 लोगों को 5 साल की सजा सुनाई थी. अदालत ने ममता देवी को गोला गोलीकांड मामले में दोषी पाया गया.

आंदोलन का नेतृत्व कर रही थीं ममता देवी
कोर्ट ने उन्हें और अन्य को आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 307 और आर्म्स एक्ट मामले के तहत दोषी पाया. ममता देवी आईपीएल कंपनी के बाहर एक आंदोलन का नेतृत्व कर रही थीं.

About bheldn

Check Also

मिजोरम में 3 नहीं 4 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती, इस वजह से बदली गई तारीख

नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम (पांच राज्यों) में हुए चुनावों के …