नई दिल्ली
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में रुकी हुई है। नए साल के बाद यह यात्रा दोबारा यहां से शुरू होगी। इसी बीच राहुल गांधी ने 26 दिसंबर को तमाम नेताओं के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राहुल गांधी कड़ाके की ठण्ड में भी सिर्फ एक टीशर्ट में नजर आये थे। इस पर तमाम लोगों ने सवाल उठाया था कि आख़िर राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती है क्या?
राहुल गांधी की T- Shirt पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, “एक Tशर्ट ने पूरी भाजपा को दुखी कर रखा है। कल रेट पता कर रहे थे आज टेम्परेचर।” कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने लिखा, ‘तपस्वी पर मौसम और मानव रचित बाधाओं का प्रभाव नहीं पड़ता।’ सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Kirtishbhat यूजर ने लिखा कि दिल्ली की ठण्ड में राहुल गांधी टीशर्ट में घूम रहे हैं। कल को सरकार ये ना कह दे कि आगे और ठण्ड होगी और आप जैकेट भी नहीं पहनते। यात्रा कैंसिल करो, ठण्ड लग जाएगी। @dharmendramedia यूजर ने लिखा कि दिल्ली की भीषण सर्दी में भी राहुल गांधी टीशर्ट में टहल रहे हैं। इससे बारिश में भाषण देते उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। कुछ तो बात है जो सर्दी, बारिश और धूप राहुल गांधी पर असर नहीं कर रही?
एक यूजर ने लिखा कि हो सकता है कि सफेद टी-शर्ट पहनने के पीछे कोई संदेश छिपा हो, जैसे सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है इसलिए हो सकता है कि राहुल गांधी देश में शांति आपसी प्रेम और भाईचारा का संदेश इस टीशर्ट के माध्यम से देना चाहते हों। @mahendravk51 यूजर ने लिखा कि यह बात तो मैं राजस्थान से सोच रहा हूं? पास में बैठे लोग जैकेट व शॉल से ढके रहते हैं और राहुल गांधी केवल हाफ टीशर्ट में? काबिलेतारीफ।
बता दें कि लाल किले से यात्रियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं सिर्फ टीशर्ट में क्यों चल रहा हूं, मैंने सोचा कि ये मुझसे तो पूछ रहे हैं लेकिन हिन्दुस्तान के किसान से क्यों नहीं पूछते? ये हिंदुस्तान के मजदूर, गरीब बच्चे से क्यों नहीं पूछते? कन्हैया कुमार ने कहा था कि राहुल गांधी को भाजपा से विशेष लगाव है। भाजपा राहुल गांधी पर सबसे ज्यादा नफरती हमले करती है। उन्होंने कहा कि जब आप ज्यादा हमले सहते हैं तो शरीर प्रूफ हो जाता है।