देवरिया,
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक देवरिया में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गोरक्ष प्रान्त के 62वें प्रांतीय अधिवेशन के दौरान टुकड़े-टुकड़े गैंग पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि ABVP के अंदर वह ताकत है, जो टुकड़े-टुकड़े गैंग को देश से बाहर निकाल कर फेंक सकता है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमें ज्ञान प्राप्त करना है जो स्वामी विवेकानंद जी ने प्राप्त किया था, यह तय करना है कि हमें देश को बचाना है, समाज को बचाना, यदि देश का हर नौजवान यह प्रण ले लेगा, उस दिन टुकड़े टुकड़े गैंग देश से बाहर हो जायेगा या जेल की सलाखों के पीछे होगा.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारत माता के प्रति समर्पित एक बड़ी भक्तों की टीम पूरे देश के अंदर तैयार हो रही है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंदर वह ताकत है, जो टुकड़े-टुकड़े गैंग को निकाल करके देश से बाहर फेंक दे या जेल के अंदर भेजने की ताकत रखता है.
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना काल से ही भारत माता के प्रति समर्पित भाव से काम करने वाले नौजवानों की एक बड़ी टीम खड़ी करने का काम किया है, एबीवीपी का मतलब केवल छात्रों से जुड़ा नहीं है, समाज के सभी समस्याओं को लेकर भारत माता को राष्ट्र किस ढंग से मजबूत किया जा सकता है, यदि किसी से सीखना है तो एबीवीपी से सीखना होगा.
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा एबीवीपी के सभी साथियों को इतने बड़े अधिवेशन में मुझे आमंत्रित करने के लिए आभार प्रकट करता हूं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मित्रों को यह विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार पूरे तन-मन से उनके साथ खड़ी है, मैं व्यक्तिगत रूप से स्टूडेंट लीडर रहा हूं, समस्यायों को जानता हूं, नौजवानों की समस्याओं को हल करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है.