तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर के दिन ‘अली बाबा’ के सेट पर सुसाइड कर सनसनी फैला दी है। आए दिन उनके और शीजान खान के रिश्ते को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं। मां की शिकायत के बाद गिरफ्तार हुए शीजान खान अभी 4 दिन की पुलिस कस्टडी में हैं। उन्होंने दूसरे दिन कई कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ब्रेकअप करने की वजह भी बताई है। साथ ही श्रद्धा-आफताब केस का जिक्र भी किया है।
दरअसल, शीजान खान ने अपने और तुनिषा शर्मा के रिलेशनशिप और ब्रेकअप से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि अलग धर्म होने की वजह से और उम्र में फासला होने के कारण उन्होंने ब्रेकअप किया। इसके अलावा शीजान ने ये भी बताया तुनिषा ने पहले भी सुसाइड की कोशिश की थी। उन्होंने उस दौरान उनको रोका था।
तुनिषा ने पहले भी की थी सुसाइड की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि आरोपी शीजान खान ने बताया कि जब तुनिषा ने कुछ समय पहले सुसाइड की कोशिश की थी, तब उन्होंने उनको बचाया था और इसकी जानकारी एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा को दी थी। अब पुलिस इस स्टेटमेंट को वेरिफाई कर रही है कि इन बातों में कितनी सच्चाई है।
शीजान ने श्रद्धा-आफताब की वजह से किया ब्रेकअप
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शीजान ने पहले दिन की पूछताछ में एक्ट्रेस के साथ अपने अफेयर की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया है कि उनकी उम्र 28 साल और तुनिषा की 20 साल थी। धर्म भी दोनों का अलग था। ऐसे में उन्होंने ब्रेक लिया। इतना ही नहीं, शीजान ने पुलिस को बताया है कि वह श्रद्धा और आफताब केस से भी काफी परेशान हो गए थे। और उसकी के बाद उन्होंने इस रिलेशन को खत्म कर दिया। हालांकि पुलिस ने मुताबिक, शीजान को वनीता शर्मा ने समझाया था और घटना के एक दिन पहले सेट पर भी गई थीं।
सुसाइड से पहले शीजान के साथ तुनिषा ने किया लंच
वसई पुलिस के मुताबिक, जिस दिन तुनिषा ने सुसाइड किया था, उस दिन उन्होंने पहले शिफ्ट के शूट खत्म होने के बाद शीजान के साथ मेकअर रूम में दोपहर 3 बजे लंच किया था। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि 3 से 3:30 के बीच क्या हुआ कि एक्ट्रेस ने लाइफ खत्म कर दी। वैसे एक्ट्रेस के कपड़े और गहनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। साथ ही एक्टर का फोन खंगाला जा रहा है।