बेटी का वीडियो लगाने पर फटकारा तो युवक के परिवार ने पीट-पीट कर BSF जवान को मार डाला

अहमदाबाद

गुजरात के खेड़ा जिले में बेटी का वीडियो अपलोड करने पर युवक को फटकार लगाने पहुंचे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान को पीट-पीटकर मार देने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक 24 दिसंबर की रात एक पूरे परिवार ने मिलकर बीएसएफ जवान की हत्या कर दी। बीएसएफ का जवान उस परिवार के एक युवक को अपनी नाबालिग बेटी का वीडियो अपलोड करने पर फटकार लगाने गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद खेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Judicial Custody में भेजे गए सभी सात आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खेड़ा के एक सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान को 24 दिसंबर को कथित तौर पर एक परिवार द्वारा पीट-पीट कर मार डाला गया। वह एक युवक को फटकार लगाने उसके घर गया था। युवक ने कथित तौर पर उसकी नाबालिग बेटी के वीडियो ऑनलाइन अपलोड किए थे। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं सहित युवक के परिवार के सभी सात सदस्यों को हत्या और दंगा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

Kheda Police का दावा- आरोपी और लड़की दोस्त थे
खेड़ा जिले के नदियाद तालुका के चकलासी पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी (FIR) के अनुसार, मेहसाणा में बीएसएफ 56 बटालियन में तैनात हवलदार मेलाजी वाघेला (45) और उनकी पत्नी मंजुला (42) अपने एक बेटे नवदीप वाघेला और भतीजे चिराग वाघेला के साथ 20 वर्षीय शैलेश उर्फ ​​सुनील जादव के घर गए थे। युवक शैलेश ने कथित तौर पर मेलाजी की 15 वर्षीय बेटी के वीडियो ऑनलाइन अपलोड किए थे। पुलिस ने दावा किया कि शैलेश और लड़की दोस्त थे।

शिकायत के मुताबिक मेलाजी 24 दिसंबर की रात करीब 10 बजे शैलेश के घर पहुंचे। शैलेश के पिता दिनेश छाबाभाई जादव और परिवार के अन्य सदस्य अरविंद छाबाभाई जादव, छाबाभाई चतुरभाई जादव, सचिन अरविंद जादव और भावेश चिमनभाई जादव साथ बैठकर आग सेंक रहे थे। वीडियो घटना (Video Upload) के बारे में पूछे जाने पर वे वाघेला परिवार को गाली देने लगे। घर की दो महिलाएं कैलाशबेन अरविंदभाई जादव और शांताबेन चिमनभाई जादव भी बाहर निकलीं और उन पर झूठा आरोप लगाकर शैलेश को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए गालियां देना शुरू कर दिया।

BSF Jawan को पीटने में महिलाएं भी हुईं शामिल
इसके बाद दिनेश ने लकड़ी के डंडे से बीएसएफ के जवान  के सिर पर वार करना शुरू कर दिया। प्राथमिकी (FIR) में कहा गया है कि भावेश ने मेलाजी और नवदीप के सिर पर दरांती से वार किया। सचिन ने फिर एक लकड़ी का लट्ठा लिया और मंजुला के बाएं पैर और हाथ पर मारा। अरविंद ने फावड़े के हत्थे से मेलाजी को मारा और चाबा ने लकड़ी के डंडे से उसकी पिटाई की। प्राथमिकी में कहा गया है कि इसके बाद दोनों महिलाओं ने बीएसएफ जवान को पीटना शुरू कर दिया।

घायल नवदीप अहमदाबाद सिविल अस्पताल भेजा गया
आरोपी के फरार होने पर मेलाजी का बेटा भी बेहोश हो गया। मेलाजी को खून बहने लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा। शिकायत दर्ज कराने वाली मंजुला ने अपने पति के फोन से अपने भतीजे और बाकी बेटों को फोन किया। उन्होंने एंबुलेंस बुलाई और पीड़ितों को नडियाद सिविल अस्पताल ले गए। अस्पताल में मेलाजी को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल नवदीप को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

दो दिन पहले भी शैलेश के घर पहुंचे थे BSF Jawan मेलाजी
मेलाजी के दूसरे बेटे प्रतीक वाघेला (23) के मुताबिक, उनकी मां को नदियाड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रतीक ने कहा, “मेरे पिता मेहसाणा में बीएसएफ (BSF) की 56 बटालियन में तैनात थे। उन्हें राजस्थान के बाड़मेर जिले में ट्रांसफर कर दिया गया था। इसलिए, वह 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे।” प्राथमिकी के मुताबिक मेलाजी दो दिन पहले भी शैलेश को फटकार लगाने उसके घर गए थे, लेकिन तब वह घर पर नहीं मिला था।

आरोपियों पर IPC की इन धाराओं के तहत केस
चकलासी थाने के जांच अधिकारी (IO) जेएस चंपावत के मुताबिक, “प्राथमिकी में दर्ज सभी सातों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में नदियाड के बिलोदरा जेल भेज दिया गया है। उन्हें सोमवार को नदिदा प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश भी किया गया था। सभी सात आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 143 (गैरकानूनी असेंबली), 147 (दंगे), 148 (दंगा, घातक हथियार से लैस) और 149 (गैरकानूनी असेंबली का हर सदस्य सामान्य वस्तु के अभियोजन में किए गए अपराध का दोषी) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

About bheldn

Check Also

छत्तीसगढ़ : जादू टोने के शक में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, गांव में पसरा मातम, पकड़े गए तीन आरोपी

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक …