अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई थी तुनिशा की मौत, अस्पताल लेकर खुद पहुंचे थे शीजान

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपनी जान दी थी. मौत के 3 दिन बाद तुनिशा का सुसाइड के बाद का आखिरी वीडियो सामने आया है. ये वीडियो तब का है जब तुनिशा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी का फंदा लगाया था. इसके बाद शीजान तुनिशा की बॉडी को तुरंत अस्पताल लेकर भागे थे.

वीडियो में अस्पताल के बाहर की क्लिप देखने को मिलती है. जिसमें शीजान और कुछ लोग तुनिशा को गोद में उठाकर अस्पताल ले जाते हुए दिख रहे हैं. अस्पताल के बाहर की इस सीसीटीवी फुटेज में सबसे पहले एक शख्स अस्पताल के अंदर भागता हुआ दिखता है. फिर एक गाड़ी नजर आती है. शीजान और बाकी लोग तुनिशा की बॉडी को गाड़ी से बाहर उतारते हैं. सभी ने मिलकर तुनिशा की बॉडी को पकड़ा हुआ है, शीजन पीछे की तरफ खड़े हैं. उन्होंने तुनिशा के पैरों को पकड़ा हुआ है. सभी लोग काफी परेशान दिखते हैं. उनकी कोशिश दिखती है जल्द से जल्द तुनिशा को डॉक्टर को दिखाया जाए.

इस वीडियो में गौर करने वाली बात ये है कि तुनिशा और शीजान दोनों ही शो अलीबाबा के अपने कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं. इससे साफ मालूम पड़ता है कि दोनों की शूटिंग जारी थी. उनका पैकअप नहीं हुआ था. शूटिंग के दौरान मेकअप रूम में तुनिशा ने खुद की जान ली.

सेट पर क्या हुआ था?
24 दिसंबर का दिन था. सेट पर आम दिनों की तरह शूटिंग चल रही थी. मगर शीजान और तुनिशा के बीच तनाव चल रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिन में शीजान और तुनिशा ने साथ में लंच किया था. फिर शीजान अपने शूट पर चले गए थे. पुलिस को शक है लंच के दौरान ऐसा कुछ हुआ था कि जिसकी वजह से एक्ट्रेस सुसाइड करने को मजबूर हुईं. तुनिशा ने शीजान संग लंच के कुछ देर बाद फांसी लगाई. एक्ट्रेस ने अपने नहीं शीजान के मेकअप रूम में सुसाइड किया.

तुनिशा की सुसाइड के बाद जब शीजान मेकअप रूम में लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था. शीजान ने काफी आवाज लगाई मगर अंदर से दरवाजा नहीं खुला. आखिर में शीजान को दरवाजा तोड़ना पड़ा था. अंदर का मंजर देखकर शीजान चौंक गए थे. उन्होंने तुनिशा की लाश को फंदे से लटकता हुआ पाया. शीजान ने सेट पर बाकी लोगों को घटना के बारे में बताया और एक्ट्रेस की बॉडी को अस्पताल लेकर भागे.

अस्पताल में तुनिशा को ले जाने के बाद क्या हुआ? 
जिस अस्पताल में तुनिशा को लाया गया था वहां के मालिक और डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने पूरी जांच के बारे में बताया. उनका कहना है कि तुनिशा ने खुद को हैंग कर लिया था. उन्होंने बताया कि सेट से तुनिशा को ला रहे है. तुनिशा के गले पर V मार्क का निशान था. बेसिक टेस्ट किये प्लस बन्द हो गई थी और ईसीजी रिपोर्ट निकला जिसमे उसकी पल्स लाईन फ्लैट थी. आख‍िर में उसे हमने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल ने वालीव पुलिस को फ़ोन कर घटना की जानकारी दिया. पुलिस आई और उन्होंने भी इनसे पूछताछ की और बॉडी को एक सरकारी अस्पताल ले गए.

हमारे पास तुनिशा को 4 बजे के आसपास लाये थे. साथ में 3 से 4 लोग थे एक लेडी भी थी, सेट का मैनेजर था शीजान भी साथ में था. सवा 4 बजे हमने डेड घोषित किया था. शीजान ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ नही बताया था. सामान्य तौर पर हम किसी भी मरीज को लाने वाले से उसके रिश्ते के बारे में पूछते है मेडिकल पेपर बनाना होता है लेकिन हमे न्यूज में आने के बाद पता चला कि इतने बड़े TV स्टार है.

तुनिशा की मौत केस में फंसे शीजान
तुनिशा के सुसाइड केस में शीजान को आरोपी बताया गया है. एक्ट्रेस की मां ने शीजान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद शीजान को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में भेजा गया. शीजान पर एक्ट्रेस की मां ने धोखा देने और उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

About bheldn

Check Also

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद अफरातफरी में अस्पताल पहुंचे संजय दत्त, चेहरे पर साफ दिखी अजीज दोस्त खोने की मायूसी

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में …