इंटक ने किया सत्याग्रह

भोपाल

हेम्टू इंटक द्वारा भेल कर्मियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु 5 नंबर फाउंड्री गेट क्रांति स्थल में गांधी चौपाल एवं सत्याग्रह किया गया। सत्याग्रह में मध्य प्रदेश इंटक के अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव को हुए 6 माह हो गए परंतु अभी तक कमेटियों का गठन भी नहीं हुआ है। भेल कर्मियों की कई ज्वलंत समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है । प्रत्येक कर्मचारी को बोनस रिवॉर्ड स्कीम और नाईट अलाउंस न मिलने की वजह से प्रतिमाह 10 हजार रूपये का नुकसान हो रहा है।

श्री त्रिपाठी ने कहा की अविलंब रिवॉर्ड स्कीम का भुगतान किया जाये। रिवॉर्ड स्कीम प्रारम्भ न होने की वजह से कर्मचारियों में भारी निराशा है। कर्मियों को अप्रैल 2023 में 25 हजार रूपये बोनस एडहॉक के रूप में दिया जाये जिससे कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा रहे।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल क्रिकेट का महाकुंभ ऐबु कप 2023 का आगाज

भोपाल. बीएचईएल की प्रतिनिधि ऐबु यूनियन के तत्वाधान में होने वाले ऐबु कप 2023 सीजन- …