पाकिस्तान क्रिकेट की फिर हुई फजीहत, फ्री टिकट बांटने को हुआ मजबूर, फिर भी स्टेडियम नहीं आ रहे हैं दर्शक

कराची

इंग्लैंड के खिलाफ घर में 3-0 से सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान अब न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट मुकाबले में भिड़ रही है। अपने घर में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच को देखने बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचेंगे लेकिन अब हालत यह है कि बोर्ड फ्री में टिकट बांटना पर रहा है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच 26 दिसंबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में हुआ। मैच के पहले दिन मुश्किल से 100 दर्शक भी स्टेडियम नहीं पहुंचे थे।

ऐसे में पीसीबी ने दूसरे टेस्ट मैच में अब फ्री टिकट बांटने का निर्णय लिया है। हालांकि इस घोषणा के बावजूद पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट में फैंस स्टेडियम में नदारद दिखे।न्यूजीलैंड की टीम करीब 20 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है। इस लिहाज से भी पीसीबी उम्मीद कर रहा था कि दर्शक मैच देखने आएंगे।

न्यूजीलैंड ने लिया मैच में बढ़त
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में कप्तान बाबर आजम ने बेहतरीन 161 रनों की पारी खेली जबकि आगा सलमान ने भी 103 रन बनाए। वहीं सरफराज अहमद ने भी 86 रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान के इस स्कोर के जवाब में अब न्यूजीलैंड की टीम खेल के तीसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 440 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली है। कीवी टीम के लिए केन विलियमसन 105 रन बनाकर नाबाद हैं। विलियमसन के अलावा टॉम लाथम ने भी 113 रनों की पारी खेली। इसके साथ डेवोन कॉन्वे ने 92 रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान के लिए खास नहीं रहा यह साल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 का यह साल कुछ खास नहीं रहा है। टीम इस साल दो बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी लेकिन वहां पर उसे खिताबी जीत नहीं मिल सकी थी। पाकिस्तान को पहले एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने हराया था। वहीं इसके बाद टी20 विश्व कप में उसे इंग्लैंड से पटखनी मिली थी।इस करारी हार के बाद जब टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में उतरी तो उसे 3-0 से शर्मनाक हार मिली। वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में दर्शक स्टेडियम में नहीं आ रहे हैं।

About bheldn

Check Also

भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट को लेकर धमकी… बदलेगा वेन्यू? BCCI ने कही ये बात

कानपुर, भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज …