अब भोजपाल मेले में श्रीमद् भागवत कथा व राम कथा का भव्य आयोजन

भोपाल

भोजपाल मेले में अब श्रीमद् भागवत कथा व राम कथा और भगवान श्रीराम की कथा का भव्य आयोजन होगा । भेल दशहरा मैदान पर भोजपाल महोत्सव मेला समिति की माने तो 15 से 21 जनवरी तक होने वाली श्रीमद़् भागवत कथा और 23 से 31 जनवरी तक होने वाली श्रीराम कथा की तैयारियों और समितियों के गठन को लेकर मेला परिसर में बैठक आयोजित की गई । जिसके मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व महापौर व मेला संरक्षक आलोक शर्मा, विशिष्ट अतिथि मेला संयोजक विकास वीरानी, मेला अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री हरीश कुमार राम और उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी थेे।

प्रदेश में पहली बार एक ही मंच पर लगातार दो बड़े संतों की कथाएं आयोजित की जा रही हैं। 15 जनवरी से युवाओं की आइकॉन, मोटिवेशनल स्पीकर और भागवताचार्य जया किशोरी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की जाएगी। वहीं 23 जनवरी से अंतरराष्ट्रीय संत रामभद्धाचार्य महाराज द्वारा भगवान श्रीराम की कथा की जाएगी। मुख्य अतिथि आलोक शर्मा ने बैठक में शामिल लोगों को भोपाल, राजभोज और रानी कमलापति का इतिहास बताते हुए इसे जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।

शर्मा ने कलश यात्रा की जानाकारी देते हुए बताया कि जम्बूरी मैदान से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 2100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा चल समारोह में शामिल होंगे। मेला संयोजक विकास वीरानी ने बताया कि भागवत कथा और श्रीराम कथा की व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया जाएगा।

यह शुरुआती बैठक थी, आने वाले दिनों में और बैठकें कर इसके लिए पूरी जमावट की जाएगी। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होंगे। कलश यात्रा में 21 घोड़े, 21 ऊंट, पांच बग्गी, 50 ढोल, 500 भगवा झंडे, 10 डीजे, 5 बैंड, पांच नाचने वाले घोड़ों के साथ ही पूरे रास्ते भर भगवा पेपर शॉट चलेंगे। इस दौरान कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।

About bheldn

Check Also

विधायक ने किया भेल के सीएम राइज स्कूल का अवलोकन

भोपाल शुक्रवार को गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने निर्माणाधीन मध्यप्रदेश के …