नई दिल्ली,
भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना करने के कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर मचा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अब खुर्शीद ने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने राहुल को राम कहा ही नहीं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पहुंचे खुर्शीद ने कहा कि मेरे बयान का वह मतलब नहीं था. अगर मैंने कहा कि मैं खड़ाऊ लेकर आया तो यह मतलब नहीं कि जिसकी खड़ाऊ लेकर आए वह भगवान राम हैं. मैं भगवान राम की तुलना किसी से नहीं कर सकता.
खुर्शीद के पुतले फूंके गए
हिंदू जागरण मंच के समर्थकों ने खुर्शीद के इस बयान से आहत होकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया है. यूपी के फर्रूखाबाद में खुर्शीद के पुतले फूंके गए. उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
राम से की थी राहुल की तुलना
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को भगवान राम की उपाधि दी थी. सलमान खुर्शीद ने कहा था, भगवान राम की खड़ाऊं बहुत दूर तक जाती हैं. कभी-कभी खड़ाऊं लेकर भी चलना पड़ता है. हमेशा भगवान राम हर जगह नहीं पहुंच पाते हैं. उनके भाई भरत जी उनकी खड़ाऊं लेकर चलते हैं. खड़ाऊं लेकर हम उत्तर प्रदेश में पहुंच गए हैं. अब रामजी भी पहुंचेंगे. यह हमारा विश्वास है.
सलमान खुर्शीद ने कहा, राहुल गांधी सुपर ह्यूमन हैं. राहुल जितने दिन से चल रहे हैं और जिस तरह से हम सब उनके साथ पीछे-पीछे चल रहे हैं, उसे यह मानकर चलते हैं कि वह सुपर ह्यूमन हैं. जब राहुल ने कह दिया कि मैं अब तपस्या कर रहा हूं, तो फिर और कुछ कहना ही बेकार है.
बता दें कि सलमान खुर्शीद इन दिनों राहुल गांधी की तुलना राम से करने की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने 26 दिसंबर को अमरोहा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बयान दिया था. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि हमेशा भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं, तो भरत उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं. खड़ाऊ लेकर हम उत्तर प्रदेश में चले हैं. उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई हैं, तो रामजी भी पहुंचेंगे.