छापा मारने गई पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एसआई सहित 12 घायल

कबीरधाम,

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में छापा मारने गई पुलिस और आबकारी टीम को ग्रामीणों ने घेरकर बुरी तरह पीटा. इस घटना में आबकारी विभाग के एसआई योगेश सोनी सहित 12 लोग घायल हो गए. घायलों के सिर, हाथ व पैर में चोट आई है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, सिंघनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम नवगांव में पुलिस व आबकारी टीम अवैध शराब की सूचना पर पहुंची थी. इस दौरान टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमला इतना जबरदस्त तरीके से किया कि आबकारी व पुलिस टीम को ग्रामीणों दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. फिलहाल मारपीट की नौबत क्यों बनी, यह खुलासा नहीं हो पाया है. ग्रामीण अचानक इतने आक्रोशित क्यों हुए ये स्पष्ट नहीं हो सका है.

आबकारी विभाग का कहना है कि सूचना मिली थी कि ग्राम नवगांव में नदी किनारे अवैध रूप से महुआ की कच्ची शराब बनाई जा रही है. सूचना पर आबकारी टीम, सिंघनपुरी थाना टीम व होमगार्ड के जवान सहित 12 लोगों की टीम गांव पहुंची. वहां जाकर देखा तो नदी के किनारे ग्रामीण महुआ शराब बना रहे थे.इस दौरान टीम ने महुआ शराब जब्त भी की, लेकिन ग्रामीण अचानक आक्रोशित हो गए और उन्होंने टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस व आबकारी टीम की गाड़ियों को भी तोड़ दिया.

हमले में ये पुलिसकर्मी हो गए घायल, अस्पताल में भर्ती
ग्रामीणों के हमले से आबकारी विभाग के एसआई योगेश सोनी, महिला होमगार्ड भुनेश्वरी धुर्वे, प्रधान आरक्षक जगदीश सिंह लोकनाथ, छोटेलाल आरमो सहित 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं.सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी बोड़ला जगदीश उइके ने कहा कि इस घटना को लेकर सिंघनपुरी थाने में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

About bheldn

Check Also

राजस्थान का वो एग्जिट पोल जो रवायत बदलने का दे रहा इशारा, कांग्रेस की फिर बन रही सरकार

जयपुर: एग्जिट पोल के रुझान कुछ नेताओं को टेंशन दे रहे होंगे, तो आज कई …