MP: आंतरिक सर्वे में 54 सीटों पर सिमटी कांग्रेस, दिग्विजय के भाई ने पार्टी आलाकमान से किया सवाल

गुना,

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुए कांग्रेस के सर्वे ने पार्टी विधायक लक्ष्मण सिंह की नींद उड़ा दी है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने सर्वे का हवाला देते हुए आलाकमान से ट्विटर के जरिए सवाल किया है. इसको लेकर पार्टी की राज्य इकाई में खलबली मच गई है. मध्यप्रदेश में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य राजनैतिक दलों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

इसी बीच, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्विटर पर यह लिखकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया कि ‘कांग्रेस के आंतरिक सर्वेक्षण में 17 पूर्व मंत्री और 37 वर्तमान विधायक ही जीत रहे हैं. विपक्ष में रहने के बाद और भारत जोड़ो यात्रा के बाद भी ऐसी स्थिति क्यों बनी? शीर्ष नेतृत्व संभवत: इसका उत्तर दे सकता है.

विदित हो कि हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश से गुजरी थी. करीब 18 दिनों तक इस यात्रा में अपार जनसमूह भी देखने को मिला था. इसके बावजूद पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में महज 54 सीट ही मिलने की संभावना जताई जा रही है. कांग्रेस विधायक ने आंतरिक सर्वे के हवाले से यह दावा किया है. वहीं, अपनी पार्टी के विधायक के इस बयान पर अभी तक कांग्रेस की ओर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

दरअसल, बीच के करीब डेढ़ साल छोड़ दिए जाएं तो मध्यप्रदेश में पिछले 19 साल से कांग्रेस सत्ता से बाहर है. आपसी खींचतान और गुटबाजी के चलते पार्टी की हालत पतली है. हालात यह हैं कि चुनाव के कुछ महीनों पहले ही कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा में बिखरी हुई मिली. बता दें कि शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली कांग्रेस मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद ही सदन से नदारद रहे. अब चाचौड़ा विधायक के इस ट्वीट ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं.

About bheldn

Check Also

MP: 30 पैसेंजर्स को ले जा रही बस बनी आग का गोला; बड़वानी में जयपुर हादसे को याद कर सहम गई लोगों की रूह

बड़वानी मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग …