मां को सरप्राइज देने जा रहे थे ऋषभ पंत, बार-बार बुलाने पर बनाया था न्यू ईयर पर उत्तराखंड में रहने का प्लान

देहरादून

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की में बड़े हादसे का शिकार हो गए। ऋषभ पंत की मर्सिडीज बेंज जीएलसी कार रेलिंग से टकरा गई और उसमें आग लग गई। ऋषभ पंत को हादसे में गंभीर चोट आई है, जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया कराया है। जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत न्यू ईयर से पहले अपनी मां सोरज को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से उत्तराखंड घर आ रहे थे। मां सरोज को जैसे ही हादसे की सूचना मिली वो तुरंत अस्पताल पहुंच गईं, उनका रो-रोकर बुरा हाल था। सुबह करीब 5.30 बजे कोतवाली मंगलोर के पास ये ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ।

जानकारी के मुताबिक इंडिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज बेंज जीएलसी (Mercedes Benz GLC) कार से दिल्ली से उत्तराखंड आ रहे थे। ऋषभ का तीन दिन तक उत्तराखंड में अपने घर रुकने का प्लान था। पिछले कुछ दिनों से मां सरोज उन्हें घर आने के लिए बार-बार कह रही थीं। ऐसे में ऋषभ ने अचानक घर पहुंचकर मां को सरप्राइज देने का प्लान बनाया था।

ऋषभ पंत की सेहत पर सीएम धामी की नजर
उत्तराखंड में ऋषभ पंत के कार हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम पुष्कर धामी ने तुरंत उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएम धामी ने ऐलान किया है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। दिल्ली ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस की जरूरत पड़ी तो ऋषभ के लिए उसकी भी व्यवस्था की जाएगी। जानकारी के मुताबिक ऋषभ हादसे के वक्त कार में अकेले थे। संभवत: झपकी आने से ये हादसा हुआ। ऋषभ पंत को पहले रुड़की के अस्पताल फिर देहरादून के मैक्स में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ के सिर और पैर में चोट आई है।

About bheldn

Check Also

UP के मथुरा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 20 डिब्बे, आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर रोकी गईं सारी ट्रेनें, यात्री परेशान

मथुरा उत्तर प्रदेश के मथुरा में आगरा से दिल्ली जा रही एक मालगाड़ी पटरी से …