भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल ) भोपाल कारखाने में अधिकारियों की डियूटी में बदलाव किया गया है । इस संबंध में भेल के मानाव संसाधन विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर एक्सेक्यूटिव और सुपरवाईजरों को कारखाने में सुबह 8 बजे से 5 बजे डियूटी करने को कहा गया है । साथ ही दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक लंच टाईम निर्धारित किया गया है । गौरतलब है कि पहले इन अफसरों का डियूटी टाईम सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक था ।