नए साल पर PNB ने दिया जबरदस्त तोहफा, FD की ब्याज दरों में इतना इजाफा

नई दिल्ली,

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को नए साल पर तोहफा दिया है. पीएनबी ने सेविंग अकाउंट और दो करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. पब्लिक सेक्टर के इस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें एक जनवरी 2023 से प्रभावी हो गई हैं. पीएनबी ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. वहीं, फिक्स्ड डिपॉजिट पर 50 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है.

सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर
पंजाब नेशनल बैंक 10 लाख रुपये कम वाले सेविंग अकाउंट पर 2.70 फीसदी की दर से सालाना ब्याज जारी रखेगा. वहीं, 10 लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये की सेविंग अकाउंट पर 2.75 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता रहेगा. पीएनबी ने 100 करोड़ और उससे अधिक की राशि वाले सेविंग अकाउंट पर मिलनी वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. ऐसे सेविंग अकाउंट पर बैंक ने ब्याज दर को 2.75 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दिया है.

फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा
बैंक 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा. 46 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 4.50 फीसदी ब्याज देता रहेगा. इसके अलावा पीएनबी 180 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने वाली FD पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. लेकिन बैंक ने 1 वर्ष से 665 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर मिलने वाली ब्याज दर में 45 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इसके साथ ब्याज दर 6.30 फीसदी से बढ़कर 6.75 फीसदी हो गई है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर
बैंक 666 दिनों में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा. लेकिन 667 दिनों से दो साल में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. पहले इसपर 6.30 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था.

बैंक ने दो साल से अधिक और तीन साल तक की FD पर ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इससे ब्याज दर अब 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.75 फीसदी हो गई है. बैंक तीन साल से 10 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा. 666 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर पीएनबी वरिष्ठ नागरिकों को 8.05 फीसदी की दर से ब्याज देगा.

About bheldn

Check Also

मस्क से बेजोस तक… झटके में इतनी घटी टॉप अमीरों की दौलत, अंबानी-अडानी को भी झटका

नई दिल्ली, दुनिया के सबसे अमीरों की संपत्ति में सुनामी देखने को मिली है और …